icon

'IPL के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए', जॉस बटलर ने आईपीएल छोड़ने के बाद इंग्लैंड के शेड्यूल पर साधा निशाना

जॉस बटलर समेत इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का हिस्सा हैं वे पिछले सप्ताह आईपीएल 2024 में अपनी टीमों को छोड़कर घर लौट गए थे.

जॉस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
authorShakti Shekhawat
Tue, 21 May 10:37 PM

इंग्लैंड के क्रिकेटर आईपीएल 2024 के दौरान लीग स्टेज के आखिरी मैचों के दौरान घर लौट गए. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की वजह से उन्होंने ऐसा किया. इससे कई टीमों का गणित बिगड़ गया. इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जॉस बटलर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अपने खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ से पहले बुलाने के फैसले का बचाव किया है. लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए. बटलर समेत इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं वे पिछले सप्ताह आईपीएल छोड़ गए थे. इनमें से बटलर (राजस्थान रॉयल्स), विल जैक्स, रीस टॉप्ली (आरसीबी) और फिल सॉल्ट (केकेआर) की टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है.

 

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने पिछले महीने बताया था कि बटलर ने ही इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल पूरा होने से पहले बुलाने का फैसला किया था. उनका मानना था कि इससे टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले साथ समय बिता पाएगी जो जरूरी है. बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज से पहले मीडिया से इस बारे में कहा,

 

मैंने कहा था, इंग्लैंड का कप्तान होने के नाते मेरी प्रमुख प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना है. यह मेरी निजी राय है कि आईपीएल से टकराता हुआ इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि ये मुकाबले काफी समय से कैलेंडर में थे. निश्चित रूप से वर्ल्ड कप से पहले आपकी नंबर एक प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और परफॉर्म करना है. मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है.

 

रॉयल्स के अहम खिलाड़ी हैं बटलर

 

राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर अहम खिलाड़ी थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में दो शतक लगाते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के सामने राजस्थान को उनकी कमी काफी खलेगी क्योंकि बटलर ने एक शतक इसी टीम के खिलाफ लगाते हुए अपनी टीम को जिताया था. हालांकि राजस्थान के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के ही टॉम कोहलर कैडमोर हैं लेकिन वे अभी तक कमाल नहीं कर पाए हैं. एक ही मैच उन्होंने खेला है और 23 गेंद में 18 रन बनाए. 
 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले सुनील गावस्कर ने अब RCB को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा- बेंगलुरु की टीम...
KKR vs SRH: राहुल त्रिपाठी अपनी गलती से रन आउट होने के बाद फूट-फूटकर रोए, सीढ़ियों पर बैठकर घुटनों में छुपाया सिर, देखिए Video
इस भारतीय खिलाड़ी ने खेले हैं सभी T20 World Cup, पहले टूर्नामेंट से टीम इंडिया का हिस्सा, आज तक कभी नहीं चूका

लोकप्रिय पोस्ट