icon

ENG vs WI: जो रूट ने रचा इतिहास, WTC में लगातार 3 बार बौना साबित हुआ रनों का यह खास माइलस्टोन

ENG vs WI: जो रूट लगातार तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रूट डब्लूटीसी के 2023-25 ​​साइकल में अब तक 1023 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट
authorShrey Arya
Sun, 28 Jul 01:04 PM

इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज की मेजबानी कर रही है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही. बर्मिंघम में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 124 गेंदों पर 87 रन बनाए. इस दमदार पारी के बाद उन्होंने डब्लूटीसी के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जो रूट लगातार तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रूट डब्लूटीसी के 2023-25 ​​साइकल में अब तक 1023 रन बना चुके हैं.

 

जो रूट ने रचा इतिहास

 

जो रूट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूटीसी के 2023-25 साइकल ​​में केवल दो बल्लेबाजों ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं. इनमें जो रूट और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. खास बात यह है कि रूट ने इस मुकाम को लगातार तीन बार हासिल किया है. डब्लूटीसी 2023-25 में जो रूट ने 13 टेस्ट मैचों में 1023 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक खेले गए नौ मैचों की 16 पारियों में 1028 रन के साथ टॉप पर हैं.

 

WTC 2023-25 ​​में सर्वाधिक रन

 

यशस्वी जायसवाल (भारत) - 1028 
जो रूट (इंग्लैंड) - 1023 
जैक क्रॉली (इंग्लैंड) - 984 
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) - 943 
बेन डकेट (इंग्लैंड) - 817

 

बता दें कि जो रूट डब्ल्यूटीसी इतिहास में टॉप रन स्कोरर हैं. रूट ने 2019-21 के 20 मैचों में कुल 1660 रन बनाए थे. 2021-23 के साइकल में उनके बल्ले से 22 मैचों में 1915 रन आए थे. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाकर रूट अब ब्रायन लारा के 11,953 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट अब तक 143 टेस्ट मैचों की 261 पारियों में 12,027 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: आंख के नीचे चोट लगने के बावजूद रवि बिश्‍नोई ने नहीं छोड़ा मैदान, फिर श्रीलंका के कप्‍तान को जीरो पर आउट कर मचाया तहलका, अब दुनिया कर रही सलाम, Video

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

लोकप्रिय पोस्ट