icon

T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के हाथ से क्यों फिसली टीम इंडिया की कप्तानी? जय शाह ने दिया जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम खेलने उतरेगी. जय शाह ने यह घोषणा की. जानिए हार्दिक पंड्या क्यों पीछे रह गए.

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान होंगे.
authorShakti Shekhawat
Wed, 14 Feb 10:09 PM

T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे. हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट में भारत के उपकप्तान होंगे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 14 फरवरी को सौराष्ट्र में यह बड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतेगी. जय शाह ने निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण के मौके पर यह घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में हार्दिक के बजाए रोहित शर्मा को ही कप्तानी सौंपने की वजह भी बताई. हार्दिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे. लेकिन जनवरी 2024 में अफगानिस्तान सीरीज में वे इंजरी की वजह से खेल नहीं पाए. तब रोहित ने वापसी की और उन्होंने ही कप्तानी संभाली.

 

जय शाह ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को लेकर कहा, 'रोहित अभी अफगानिस्तान सीरीज में कप्तानी कर ही रहा था साफ था कि आगे उसे कप्तानी देनी है. टी20 में हार्दिक उपकप्तान रहेगा. मान लीजिए हार्दिक वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया तो हम कप्तानी किसको दें. रोहित को आप देखेंगे कि अफगानिस्तान के खिलाफ हम 27 रन पर चार विकेट गंवा चुके थे. फिर जिस तरह से उसने धुंआधार शतक लगाया तब हमें उस पर ज्यादा सवाल नहीं करना चाहिए. उसकी क्षमता तो है ही. जैसे मैंने इधर ही बोला कि 10 गेम हम लगातार जीते. हम फाइनल जीत पाए तो वह खेल का हिस्सा है. जो भी अच्छा खेलेगा वह जीत ही जाएगा. क्या आप लोगों को रोहित पर शक है.'

 

 

जय शाह बोले- रोहित की कप्तानी में गाड़ेंगे भारत का झंडा

 

इससे पहले जय शाह ने रोहित को कप्तान बनाने का ऐलान करते हुए कहा, '2023 में अहमदाबाद में हम भले ही 10 लगातार जीत के बाद वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिल जीते. मैं आपसे वादा करता हूं कि 2024 में बारबडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम भारत का झंडा गाड़ेंगे.'

 

हार्दिक चोट से हो रहे ठीक

 

हार्दिक अभी चोट से उबर रहे हैं. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. इसके बाद से वे क्रिकेट नहीं खेल पाए. आईपीएल 2024 से उनकी वापसी होगी. यहां वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे और इस टीम में रोहित शर्मा भी शामिल हैं. अभी हार्दिक रिहैबिलिटेशन में हैं. वे पिछले कुछ सालों में कई तरह की चोटों से परेशान रहे हैं. इसी वजह से वे टेस्ट क्रिकेट से भी दूर हो चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा का नेट्स में हुआ बुरा हाल, लॉकल बॉलर ने उड़ाया मिडिल स्टंप, हैरान रह गए भारतीय कप्तान

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टोक्स ने चली बड़ी चाल, इस घातक गेंदबाज को दिया मौका
IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू

लोकप्रिय पोस्ट