icon

World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप फाइनल पर कही कमाल की बात, बोले- बीवी ने कहा था...

भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहा है. आखिरी बार उसने 2011 में फाइनल खेला और ट्रॉफी जीती थी. इस बार खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है.

जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग के मुखिया हैं.
authorShakti Shekhawat
Sun, 19 Nov 01:26 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करियर में पहली बार आईसीसी इवेंट का फाइनल खेलने जा रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी टक्कर होगी तब इस तेज गेंदबाज से कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी उम्मीदें रहेंगी. बुमराह भी इस बात को जानते हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. तब भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई थी. बुमराह ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बारे में कहा कि उन्होंने जहां पर खेलना शुरू किया था वहीं पर फाइनल खेलेंगे. यह खास बात है. उन्होंने पत्नी संजना गणेशन से हुई बातचीत का भी जिक्र किया.

 

बुमराह ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं अपने परिवार से बात कर रहा था और मेरी पत्नी से बात हुई कि पिछले साल इसी समय पर मैंने वर्ल्ड कप मिस किया था और एक साल बाद मैं फाइनल में हो. वह भी उसी जगह पर जहां पर खेलना शुरू किया था. इससे ज्यादा मैं चाह सकता हूं.' यह तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलता है और अहमदाबाद उनका घर है. यहीं पर मोटेरा स्टेडियम में खेलते हुए उनका करियर शुरू हुआ था.

 

फाइनल की तैयारी पर क्या बोले बुमराह

 

बुमराह ने फाइनल खेलने की तैयारी को लेकर कहा, 'रास्ते में बहुत सारे भटकाव रहे हैं. इसलिए फोकस रखना बहुत अहम है. प्रोसेस पर भरोसा रखना है. मैं इसे अलग तरह से नहीं देख रहा. जिन चीजों ने हमारे लिए काम किया है, अपनी ताकत पर भरोसा रखना है. इससे काफी मदद मिली है. जो कुछ अब तक हुआ वह गुजर चुका है. हमें आज को देखना है.'

 

टीम इंडिया की बॉलिंग कैसे मचा रही धूम

 

भारतीय बॉलिंग ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा, 'हम सब एक दूसरे का साथ पसंद कर रहे हैं. (मोहम्मद) शमी भाई धूम मचाए हुए हैं और सिराज भी बढ़िया कर रहा है. बहुत सारी बातें होती हैं और अब एकदूसरे की मदद करते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंग्रेज क्रिकेटर का बड़ा दावा
'वहां नहीं जाना, बहुत मुश्किल था', रोहित शर्मा को याद दिलाया वर्ल्ड कप से जुड़ा 12 साल पुराना दर्द तो हुए भावुक, जानिए क्या कहा
IND vs AUS : जिस खिलाड़ी के टीम इंडिया में चुने जाने पर भड़क उठे थे फैंस, अब उसी के नाम की जप रहे माला, रोहित, कोहली और शमी नहीं बल्कि...

लोकप्रिय पोस्ट