icon

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

James Anderson : इंग्लैंड के लिए 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने विदाई टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान.

एक टेस्ट मैच में विराट कोहली को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन
authorShubham Pandey
Fri, 12 Jul 07:58 PM

James Anderson : इंग्लैंड के लिए 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी कहर गेंदबाजी से कई धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है. एंडरसन ने अब 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट लेने के साथ संन्यास लिया तो उन्होंने कोहली का नाम लेकर बड़ी बात कह दी.


जेम्स एंडरसन ने क्या कहा ?

 

जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में 36 बार विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की और सात बार कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि विराट कोहली ने 305 रन इस गेंदबाज के सामने बनाए. ऐसे में एंडरसन ने संन्यास लेने के बाद अपने करियर और विराट कोहली का नाम लेकर कहा,

 


करियर के दौरान कई उतार चढ़ाव आते रहते हैं. कुछ सीरीज में आप अलग लेवल का महसूस करते हैं और अगली में ऐसा नहीं होता है. विराट कोहली के सामने जब मैं शुरुआती दिनों में खेलता था तो लगता था कि उसे हर एक गेंद में आउट कर सकता हूं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मैं उसे बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकता और आप खुद को बहुत ही कमतर महसूस करते हैं.

 

जेम्स एंडरसन के नाम बड़ा कीर्तिमान 

 

जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान 21 साल में इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले, जबकि उनके नाम 704 विकेट रहे. एंडरसन अब दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं. जबकि उनसे आगे स्पिनर शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ही हैं. इतना ही नहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 188 टेस्ट मैच खेले और वह दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. इस लिस्ट में 200 टेस्ट मैचों के साथ सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह

'हार्दिक पंड्या को रोते देख...', टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारतीय स्‍टार के आंसुओं पर वीवीएस लक्ष्मण ने कही दिल छूने वाली बात, Video

लोकप्रिय पोस्ट