icon

James Anderson: एजबेस्टन टेस्ट में 1 विकेट मिलने पर जेम्स एंडरसन ने पिच पर ठीकरा फोड़ा, बोले- ऐसा ही रहा तो मेरा हो गया

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एशेज 2023 के एजबेस्टन टेस्ट की पिच पर भड़ास निकाली और कहा कि इस तरह की पिचेज के चलते उनका करियर लंबा नहीं हो पाएगा.

James Anderson: एजबेस्टन टेस्ट में 1 विकेट मिलने पर जेम्स एंडरसन ने पिच पर ठीकरा फोड़ा, बोले- ऐसा ही रहा तो मेरा हो गया
authorSportsTak
Fri, 23 Jun 10:10 AM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एशेज 2023 (Ashes 2023) के एजबेस्टन टेस्ट की पिच पर भड़ास निकाली है. उनका कहना है कि अगर इसी तरह की पिच बाकी के मैचों में भी रही तो उनका काम हो गया. एजबेस्टन टेस्ट में जेम्स एंडरसन केवल एक विकेट ले सके थे. उन्होंने कुल 38 ओवर फेंके और 109 रन खर्च किए थे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सीरीज से पहले कहा था कि उनकी टीम को फ्लैच पिच चाहिए होंगी जिससे वे बैजबॉल स्टाइल को अंजाम दे सकें. लेकिन एजबेस्टन की पिच बेजान थी. अगर इंग्लैंड ने पहली पारी घोषित न की होती तो इस मैच का रिजल्ट शायद ही निकलता.

 

एंडरसन ने ब्रिटिश अखबार दी टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने आर्टिकल में कहा कि इस तरह की पिच उनके लिए क्रिप्टोनाइट यानी करियर खत्म करने वाली है. उन्होंने लिखा, 'न वहां स्विंग थी, न रिवर्स स्विंग, न सीम मूवमेंट, न बाउंस और न पेस. मैंने सालों से अपने हुनर पर काम करता रहा हूं जिससे किसी भी कंडीशन में बॉलिंग कर सकूं मगर मेरे सब कुछ करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. मुझे ऐसे लगा जैसे किसी पहाड़ की चढ़ाई कर रहा हूं. थोड़ी सी सुस्ती थी मगर मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. इतने लंबे समय से खेलने के बाद मुझे अहसास हुआ कि आपको हरेक मैच में विकेट नहीं मिलते. कई बार आपका समय नहीं होता है. मुझे ऐसा ही लगा. यह लंबी सीरीज है और उम्मीद है कि मैं योगदान दे पाऊंगा. लेकिन सभी पिच इस तरह की रही तो एशेज सीरीज में मेरा काम हो गया.'

 

आखिरी दिन नई गेंद से क्यों नहीं की बॉलिंग

 

एंडरसन ने माना कि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा. उन्होंने साथ ही बताया कि मैच के आखिरी दिन उन्होंने दूसरी नई गेंद से बॉलिंग क्यों नहीं की. उन्होंने बताया, 'मुझे पता है कि इस सप्ताह मेरा खेल अच्छा नहीं था. यह मेरा बेस्ट प्रदर्शन नहीं था. मुझे पता है कि मैं टीम के लिए ज्यादा कर सकता था. मैं इसकी भरपाई लॉर्ड्स में करना चाहता हूं.' 

 

ये भी पढ़ें

RCB का 3.2 करोड़ का खिलाड़ी लगातार 6 छक्के उड़ाने से चूका, 5 सिक्स ठोकने के बाद कर बैठा यह गलती, देखिए Video
रिकॉर्ड्स की बारिश! 252 रन बनाकर भी हारी सैम करन की सेना, लगातार 14 मैच हारने वाली टीम ने हासिल किया T20 Blast का सबसे बड़ा लक्ष्य
Team India Selector : टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए BCCI ने मांगे आवेदन, पूरी करनी होगी ये तीन शर्त

लोकप्रिय पोस्ट