icon

जीत के बाद भी खुश नहीं हैं हार्दिक पंड्या, पिच और क्यूरेटर्स पर निकाली भड़ास, कहा- टी20 क्रिकेट...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन ये जीत फैंस के लिए खास नहीं थी क्योंकि जैसे तैसे टीम को इस मैच में जीत का स्वाद मिला. न्यूजीलैंड के जरिए दिए गए 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पंड्या ने कहा कि इस पिच पर 120 का स्कोर ही काफी था क्योंकि बल्लेबाजों को इसपर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी.

जीत के बाद भी खुश नहीं हैं हार्दिक पंड्या, पिच और क्यूरेटर्स पर निकाली भड़ास, कहा- टी20 क्रिकेट...
SportsTak - Mon, 30 Jan 08:57 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन ये जीत फैंस के लिए खास नहीं थी क्योंकि जैसे तैसे टीम को इस मैच में जीत का स्वाद मिला. न्यूजीलैंड के जरिए दिए गए 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पंड्या ने कहा कि इस पिच पर 120 का स्कोर ही काफी था क्योंकि बल्लेबाजों को इसपर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी.

 

पिच सही नहीं थी
बता दें कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना पाई और टीम इंडिया को इस लक्ष्य का पीछा करने में 19.5 ओवर लग गए. हार्दिक ने विकेट को जिम्मेदार ठहराया और पोस्ट मैच के बाद कहा कि, उन्हें मुश्किल पिचों पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि रांची में खेले गए पहले टी20 में भी ऐसा ही हुआ था. लेकिन यहां ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को थोड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी और विकेट को एडवांस में तैयार करना होगा.

 

विकेट ने झटका दे दिया
हार्दिक ने कहा कि, सच कहूं तो मेरे लिए ये विकेट किसी झटके से कम नहीं था. दो मैच और दो ऐसी पिचें जिनपर खेलना थोड़ा मुश्किल था. मुझे मुश्किल पिचों से कोई दिक्कत नहीं. लेकिन क्यूरेटर्स को पता होना चाहिए कि टी20 मैच के लिए विकेट की तैयारी पहले की जाती है. मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. लेकिन कीवी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुछ ऐसा ही किया. अगर ये 100 रन का टारगेट नहीं होता तो भारतीय टीम के लिए किसी दूसरे लक्ष्य को पीछा करना मुश्किल साबित हो सकता था.

 

भारतीय टीम का स्कोर एक समय 70 के कुल स्कोर पर 4 विकेट था. लेकिन इसके बाद हार्दिक और सूर्य ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई.  हार्दिक ने जीत के बाद कहा कि, मुझे खुदपर भरोसा था कि मैं टीम को जीत दिला सकता हूं. लेकिन थोड़ा लेट हो गया. सभी मैच बेहद जरूरी हैं. आपको घबराना नहीं होता है क्योंकि हम बस स्ट्राइक रोटेट कर दबाव कम करना चाहते थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जहां अंतिम और आखिरी टेस्ट बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

 

लोकप्रिय पोस्ट