icon

IPL Points Table: RCB पर जीत के बाद दिल्ली को फायदा, टॉप 5 में इन 4 टीमों का दबदबा

आईपीएल में फिलहाल टॉप पर 14 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है. जबकि दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है.

ipl points table: rcb पर जीत के बाद दिल्ली को फायदा, टॉप 5 में इन 4 टीमों का दबदबा
authorSportsTak
Sun, 07 May 12:35 PM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को बड़ी जीत हासिल की. टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. 20 गेंद रहते ही दिल्ली ने जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने टीम के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने 16.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. फिल सॉल्ट ने कमाल की पारी खेली और 45 गेंद पर 87 रन ठोक डाले. इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. दिल्ली के प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम टूर्नामेंट में वापसी कर रही है. टीम के कुल 8 पॉइंट्स हो चुके हैं.

 

आईपीएल में फिलहाल टॉप पर 14 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है. जबकि दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है. और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स के कुल 10 पॉइंट्स हैं.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
 

1. गुजरात टाइटंस- 10 मैच, 7 जीत, 3 हार, 14 पॉइंट (0.752 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 10 मैच, 6 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 13 पॉइंट (0.409 नेट रन रेट) 
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट) 
4. राजस्थान रॉयल्स- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (0.448 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.209 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.454 नेट रन रेट)  
7. पंजाब किंग्स - 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार,  8 पॉइंट (-0.103 नेट रन रेट)
9. दिल्ली कैपिटल्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.529 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.540 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 568 दिन का गैप और अकाउंट में 28 करोड़ रुपए, CSK के गेंदबाज को अब जाकर मिला पहला विकेट

DC vs RCB: सिराज- सॉल्ट की लड़ाई के बाद डेविड वॉर्नर का बड़ा खुलासा, कहा- इसलिए हमने RCB गेंदबाज की पिटाई की

 

लोकप्रिय पोस्ट