icon

IPL 2024 Fastest balls: मयंक यादव का डेब्‍यू मैच में तूफान, 155.8kph की रफ्तार के साथ टॉप पर पहुंचे, इतिहास में भी नाम दर्ज

IPL History Fastest: मयंक यादव ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल में डेब्‍यू किया और अपने डेब्‍यू मैच में इस सीजन की तीन सबसे तेज गेंद की.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव गेंदबाजी करते हुए (दाएं)
authorकिरण सिंह
Sun, 31 Mar 08:06 AM

मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्‍यू मैच में कोहराम मचा दिया. पहले ही मैच में उनकी रफ्तार ने हर किसी को हैरान कर दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस रफ्तार का नाम इतिहास के पन्‍नों में भी दर्ज हो गया है. मयंक यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने पंजाब किंग्‍स को 21 रन से हरा दिया. मयंक अपने डेब्‍यू को यादगार बनाने में भी सफल रहे. वो आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्‍होंने 4 ओवर यानी 24 गेंदें फेंकी, जिसमें 27 रन देकर तीन विकेट लिए. 

 

इन 24 गेंदों में मयंक की सबसे तेज गेंद 155.8kph की रही. उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में इस सीजन की तीन सबसे तेज गेंद की. वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक 157kph के साथ टॉप पर हैं. आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे तेज गेंद करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मयंक के बाद दूसरे नंबर पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के नांद्रे बर्गर हैं, जिन्‍होंने इसी सीजन आईपीएल में डेब्‍यू किया था और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ153 kph की रफ्तार से गेंद की थी.


मयंक का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है. वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज डिलीवरी करने वाले ओवरऑल पांचवें गेंदबाज हैं. इस लिस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के शॉन टैट टॉप पर हैं. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए उन्‍होंने साल 2011 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के एरॉन फिंच को 157.7 kph की रफ्तार से डिलीवरी की थी. टैट के अलावा भारत के उमरान मलिक और न्‍यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्‍युसन ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो 157 के मार्क को पार कर पाए.  

 

IPL 2024 की सबसे तेज गेंद

 

खिलाड़ीस्‍पीड (kph)टीम
मयंक यादव155.8 लखनऊ सुपर जायंट्स
मयंक यादव153.9लखनऊ सुपर जायंट्स
मयंक यादव153.4लखनऊ सुपर जायंट्स
नांद्रे बर्गर153राजस्‍थान रॉयल्‍स
गेराल्‍ड कोएट्जी152.3मुंबई इंडियंस
अल्‍जारी जोसेफ151.2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मथीशा पथिराना150.9चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

 

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद 

 

खिलाड़ीस्‍पीड (kph)
शॉन टैट157.7
लॉकी फर्ग्‍युसन157.3
उमरान मलिक157.0
एनरिक नॉर्किया156.2
मयंक यादव155.8

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कैसे लखनऊ को दिलाई जीत, अब बताया गेम प्लान

IPL 2024, LSG vs PBKS : मयंक यादव की 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंदों से उड़ा पंजाब, डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर लखनऊ को 21 रन से दिलाई पहली जीत

Who is Mayank Yadav : 156 की रफ्तार से पहले मचाई सनसनी! फिर 150 वाली खूंखार गेंदों से पंजाब को रुलाया, जानें कैसे मयंक के पीछे निकली गौतम गंभीर की चाल?

लोकप्रिय पोस्ट