icon

IPL इतिहास में साल 2008 से लेकर अभी तक हर एक सीजन कौन-कौन सी टीम बनी चैंपियन? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IPL All-Season Winners List : इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया और तबसे लेकर अभी तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी सीजन की जानें चैंपियन टीम.

IPL 2023 सीजन की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
authorShubham Pandey
Mon, 11 Mar 12:02 PM

IPL All-Season Winners List : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 साल पूरे हो चुके हैं और 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इसको लेकर बीसीसीआई सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी जहां अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों के रूप में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शुमार हैं. साल 2008 से पिछले 16 सालों के इतिहास में नजर डालें तो मुंबई और चेन्नई की टीम आईपीएल खिताब को अभी तक कुल पांच-पांच बार अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुंबई और चेन्नई के अलावा कौन-कौन सी टीम आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं और कब-कब कौन सी टीम ने बाजी मारी.  

 

IPL 2008 में राजस्थान बनी चैंपियन 


साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल 2008 में भारत को टी20 क्रिकेट में इंडियन प्रीमयर लीग सौगात के रूप में मिली. आईपीएल के पहले 2008 सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ और इसके पहले फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. इसमें शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के दिए 164 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद में हासिल करते हुए आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर डाला. राजस्थान के लिए फाइनल मैच में युसूफ पठान ने 39 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 56 रनों की बेजोड़ पारी से मैच जिता डाला. 
 


IPL 2009 में डेक्कन चार्जर्स बनी चैंपियन 


आईपीएल 2009 में राजस्थान की टीम टाइटल डिफेंड नहीं कर सकी और फाइनल मुकाबला हैदराबाद वाली डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इसमें डेक्कन चार्जर्स ने हर्षल गिब्स की 53 रनों की तूफानी पारी से 6 विकेट पर 143 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.


IPL 2010 में चेन्नई ने जीता पहला खिताब 


आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दमखम दिखाया और फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस के सामने खेला गया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई की टीम ने सुरेश रेना की 57 रनों की नाबाद पारी के बूते 5 विकेट पर 168 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और उसे 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पहली बार ट्रॉफी जीत का स्वाद चखा. 
 

IPL 2011 में चेन्नई ने लगातार जीता दूसरा खिताब 


आईपीएल इतिहास में साल 2011 में पहली बार टाइटल डिफेंड करने का करिश्मा चेन्नई की टीम ने कर दिखाया. चेन्नई के लिए साल 2011 फाइनल में आरसीबी के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 52 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के से ताबड़तोड़ 95 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम 206 रनों के विशाल टारगेट के आगे 147 रन ही बना सकी और उसे 58 रन से हार का सामना करना पड़ा.


IPL 2012 में चेन्नई को केकेआर ने रोका 


लगातार दो बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी की चेन्नई तीसरी बार फिर से आईपीएल 2012 के फाइनल में पहुंची. लेकिन इस बार गौतम गंभीर की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें ट्रॉफी से दूर रखा. चेन्नई ने पहले खेलते हुए सुरेश रैना की 73 रनों की पारी से तीन विकेट पर 190 रन बनाए. इसके जवाब में मनविंदर बिस्ला (89 रन) और जैक कैलिस (69 रन) की बल्लेबाजी से केकेआर ने 19.4 ओवर में 5 विकेट 192 रन बनाकर पहली बार चैंपियन का तमगा हासिल किया.  

 

IPL 2013 में मुंबई ने चेन्नई को रोका 


आईपीएल इतिहास में लगातार चौथी बार फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगह बनाई. लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने अपना हिसाब बराबर कर डाला. मुंबई की टीम पहले खेलते हुए 148 रन ही बना सकी थी. लेकिन लसिथ मलिंगा (2 विकेट), मिचेल जॉनसन (2 विकेट) और हरभजन सिंह (2 विकेट) की कसी गेंदबाजी के आगे चेन्नई की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और उसे 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे मुंबई ने आईपीएल 2010 में मिली हार का बदला ले डाला.


IPL 2014 में केकेआर फिर बनी चैंपियन 


आईपीएल के 2014 सीजन में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन उसके ट्रॉफी जीत के सपने को केकेआर ने साकार नहीं होने दिया. पंजाब ने इस मैच में रिद्धिमान साहा (115 रन) के शतक से 199 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने मनीष पांडेय की 94 रनों की पारी से मैच को हल्का करते हुए गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर को दूसरी बार चैंपियन बना डाला.


IPL 2015 में मुंबई ने चेन्नई पर बनाया दबदबा 


आईपीएल 2015 में के बार फिर मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने उनकी फिफ्टी और सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (68) की तूफानी पारी से पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और मुंबई ने दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

 

IPL 2016 में सनराइजर्स ने चखा ट्रॉफी जीत का स्वाद 


आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फाइनल में विराट कोहली वाली आरसीबी थी. वॉर्नर की 69 रनों की धमाकेदार पारी से हैदराबाद ने 208 रन बनाए. इसके जवाब में क्रिस गेल (76) और कोहली (54) के अलावा बाकी आरसीबी के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके, जिससे 200 रन बनाने का साथ आरसीबी को 8 रन से आईपीएल ट्रॉफी गंवानी पड़ गई.


IPL 2017 में मुंबई ने लगाई खिताबी हैट्रिक 


IPL 2017 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. इसके जवाब में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी और मुंबई ने एक रन की जीत से आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम कर डाला. 

 

IPL 2018 में चेन्नई की धमाकेदार वापसी 


आईपीएल में दो साल का बैन झेलने के बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार वापसी करते हुए फाइनल मैच में 179 रनों के चेज को शेन वॉट्सन के तूफानी शतक से हल्का कर डाला. वॉट्सन ने हैदराबाद के सामने 57 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के से 117 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे चेन्नई ने तीसरी बार धोनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती.

 

 

IPL साल 

विनर 

रनरअप 

2023

चेन्नई सुपर किंग्स 

गुजरात टाइटंस

2022

गुजरात टाइटंस

राजस्थान रॉयल्स 

2021

चेन्नई सुपर किंग्स 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

2020

मुंबई इंडियंस 

दिल्ली कैपिटल्स 

2019

मुंबई इंडियंस 

चेन्नई सुपर किंग्स 

2018

चेन्नई सुपर किंग्स 

सनराइजर्स हैदराबाद 

2017

मुंबई इंडियंस 

राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स 

2016

सनराइजर्स हैदराबाद 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

2015

मुंबई इंडियंस 

चेन्नई सुपर किंग्स 

2014

कोलकाता नाइट राइडर्स 

किंग्स इलेवन पंजाब 

2013

मुंबई इंडियंस 

चेन्नई सुपर किंग्स 

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स 

चेन्नई सुपर किंग्स 

2011

चेन्नई सुपर किंग्स 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

2010

चेन्नई सुपर किंग्स 

Mumbai Indians (MI)

2009

डेक्कन चार्जर्स 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

2008

राजस्थान रॉयल्स 

चेन्नई सुपर किंग्स 

 

IPL 2019 में मुंबई ने फिर चेन्नई से छीनी ट्रॉफी 


2018 आईपीएल जीतने के बाद 2019 सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से जगह बनाई. इस बार भी उनका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. मुंबई ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए और चेन्नई को 148 रन पर रोकने के साथ एक रन की जीत से रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चौथी बार कब्ज़ा जमाया.


IPL 2020 में मुंबई ने दिल्ली को हराया 


आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 5 विकेट पर 18.4 ओवरों में ही 157 रन बनाकर रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांचवीं बार कब्जा जमाया.

 

IPL 2021 में चेन्नई ने केकेआर को हराया 


आईपीएल 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम का सामना केकेआर से हुआ. चेन्नई ने इस बार पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी की 86 रनों की पारी से तीन विकेट पर 192 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर की बैटिंग नहीं चली और उनकी टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. जिससे धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 27 रन से जीत दर्ज करते हुए चौथी बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया.


IPL 2022 में हार्दिक की नई टीम गुजरात बनी चैंपियन 


आईपीएल 2022 के दौरान आठ टीमों के अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें जुड़ी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले सीजन में धमाका किया और राजस्थान की टीम फाइनल में पहले खेलते हुए 130 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गुजरात ने आसानी से 3 विकेट पर 133 रन बनाते हुए 11 गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर डाला. जिससे गुजरात की टीम आईपीएल के मैदान में आते ही चैंपियन बन गई.

 

IPL 2023 चेन्नई ने गुजरात को दिया झटका 


आईपीएल 2022 की सफलता के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी गुजरात का सामना 2023 सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. गुजरात ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की 96 रन की पारी से पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बार बारिश के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य दिया गया. जिसे चेन्नई ने हासिल करते हुए गुजरात को 5 विकेट से हराया और धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम भी मुंबई की तरह 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PSL : 1 गेंद 4 रन के रोमांच में सिक्स लगाकर वसीम ने टीम को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, ड्रेसिंग रूम से भागे सर विवियन रिचर्ड्स, देखें Video

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...
Champions Trophy: पाकिस्तान को सता रहा एशिया कप जैसे मॉडल का डर, भारत से चाह रहा आने का वादा, BCCI नहीं भर रहा हामी

लोकप्रिय पोस्ट