icon

'एक फ्रेंचाइजी तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात

आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ मीटिंग की, जिसमें रिटेंशन पॉलिसी पर भी चर्चा हुई.

मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते पार्थ जिंदल
authorकिरण सिंह
Thu, 01 Aug 10:22 AM

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्‍शन होना चाहिए या नहीं. फ्रेंचाइजी कितने प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है, इन सब मुद्दे पर बीते दिन बीसीसीआई औरआईपीएल की सभी टीमों के मालिकों के बीच मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान मालिकों के बीच काफी बहस भी हुई. जिसके बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मीटिंग के अंदर क्‍या हुआ, इसे लेकर काफी खुलासे किए. उन्‍होंने इस दौरान एक ऐसा खुलासा किया, जिसने खलबली मचा दी. जिंदल ने खुलासा रिटेंशन पॉलिसी को लेकर किया. 

 

जिंदल ने बताया कि मीटिंग में रिटेंशन पॉलिसी, इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर और मेगा ऑक्‍शन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई. उन्‍होंने रिटेंशन पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि मीटिंग में सभी फ्रेंचाइजियों की अलग अलग राय थी. कुछ चार तो कुछ छह खिलाड़ियों का रिटेंशन चाहते थे. दरअसल अभी की पॉलिसी के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी ज्‍यादा से ज्‍यादा चार खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रख सकती हैं, मगर आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्‍शन होना है, ऐसे में अधिकतर फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों की संख्‍या को बढ़ाने के पक्ष में हैं. जिंदल ने खुलासा करते हुए कहा-

 

एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने तो 10 रिटेंशन प्‍लेयर की डिमांड रखी है.

 

हालांकि जिंदल ने उस फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं किया. उन्‍होंने कहा- 

 

रिटेंशन पर काफी लंबी चर्चा हुई. इसलिए मुझे लगता है कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि लोग क्या सोचते हैं. हमें बाकी मालिकों की राय भी लेनी चाहिए.

 

जिंदल ने तो ये भी कहा कि कुछ तो मेगा ऑक्‍शन के पक्ष में ही नहीं है. जिसे सुनकर वो हैरान रह गए थे. उन्‍होंने बताया कि कुछ मालिक छोटे ऑक्‍शन ही चाहते हैं. हालांकि वो इस पक्ष में नहीं हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्‍या मारन ने कम से कम सात खिलाड़ियों को बरकरार रखने की सिफारिश की है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Round-Up: शूटिंग में एक और मेडल की आस, बॉक्सिंग- बैडमिंटन में धमाकेदार जीत तो टेबल टेनिस में लगात, जानें भारत के लिए कैसा रहा 5वां दिन?

राफेल नडाल का Paris Olympics में अभियान खत्‍म, सिंगल्‍स के बाद कार्लोस एल्‍कराज के साथ डबल्‍स में भी मिली करारी शिकस्‍त

Paris Olympic, Boxing : निशांत देव ने ओलिंपिक डेब्यू में बरसाए जोरदार पंच, 3-2 से जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

लोकप्रिय पोस्ट