icon

IPL 2024: रोहित शर्मा ने संभाली 'कप्‍तानी', हार्दिक पंड्या को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए भेजा, Video ने मचाई धूम

Rohit Sharma captaincy: सनराइजर्स हैदराबाद जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रही थी, उस वक्‍त रोहित शर्मा फील्डिंग सेट करने के लिए आगे आए

रोहित शर्मा (बाएं) फील्डिंग सेट करते हुए
authorकिरण सिंह
Thu, 28 Mar 01:15 PM

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की शुरुआत उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं कर पाई. नए कप्‍तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में मुंबई ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए. गुजरात टाइटंस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पांच बार की चैंपियन मुंबई को धो दिया. हैदराबाद ने पांच बार की चैंपियन की धज्जियां उड़ा दी. हैदराबाद ने तो मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट रख  दिया. 278 रन के जवाब में मुंबई 5 विकेट पर 246 रन ही बना पाई और 31 रन से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के बाद पंड्या की कप्‍तानी की जमकर आलोचना हो रही है. मुंबई को पांच बार खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा और स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नजरअंदाज करना उन्‍हें भारी पड़ गया. 

 

हैदराबाद के हाथों गेंदबाजों की धुनाई होते देख रोहित पंड्या की मदद के लिए आगे आए और उन्‍होंने जिम्‍मेदारी संभाली. इस मैच से दो दिन पहले एक वीडियो में पंड्या रोहित को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए भेजते हुए नजर आ रहे थे, मगर हैदराबाद के खिलाफ सिचुएशन बिल्‍कुल इसके उलट हो गई. ओवर्स के बीच रोहित शर्मा ने अपने हाथों में कप्तान के काम को लिया और उन्‍होंने हार्दिक को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर जाने का इशारा किया. इसके बाद वो पुराने दिनों की तरह गेंदबाजों से भी बात करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

 

 

SRH vs MI मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. हेनरिक क्‍लासन ने  34 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा नॉटआउट 80 रन बनाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों पर 63 रन और एडन मार्करम ने 28 गेंदों पर नॉटआउट 42 रन बनाए. बुमराह को छोड़कर मुंबई के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. बुमराह ने चार ओवर में 36 रन दिए. शानदार गेंदबाजी के बावजूद पंड्या ने उन्‍हें शुरुआती 12 ओवर में सिर्फ एक ही ओवर फेंकने दिया. जिसक फायदा हैदराबाद ने भी बखूबी उठाया और रनों की बारिश कर दी. 

 

ये भी पढे़ं;

SRH vs MI, IPL 2024: 40 ओवर, 523 रन, 69 चौके-छक्‍के, आईपीएल के 8वें मैच में ध्‍वस्‍त हो गए इतिहास के 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने दिया मिसफील्डिंग का चौका तो हंसते हुए ताली बजाने लगे जसप्रीत बुमराह, देखिए हैरान करने वाला Video

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने की रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह की अनदेखी, खुलकर सामने आई मुंबई इंडियंस की कलह, Video वायरल

लोकप्रिय पोस्ट