icon

IPL 2024 Points Table : पंजाब किंग्स की जीत से हार्दिक पंड्या वाली मुंबई इंडियंस को तगड़ा नुकसान, KKR की हार से अंकतालिका में हुआ ये फेरबदल

IPL 2024 Points Table : कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में पंजाब किंग्स ने 262 रनों का चेज हासिल करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अंकतालिका में लगाई छलांग.

केकेआर के सामने पंजाब को जीत दिलाने के बाद जॉनी बेयरस्टो
authorShubham Pandey
Sat, 27 Apr 09:14 AM

IPL 2024 Points Table : कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घर में पंजाब किंग्स के सामने 261 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ 262 रनों के चेज में वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स ने अंकतालिका में छलांग गलाई तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को नुकसान हुआ. वहीं केकेआर की टीम इस हार के बावजूद किस स्थान पर काबिज है. चलिए अंकतालिका में डालते हैं एक नजर :-

 

मुंबई से आगे निकली पंजाब किंग्स

 

दरअसल, पंजाब किंग्स ने नौंवें मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए तीसरी जीत हासिल कर डाली. इसके साथ ही पंजाब के 6 अंक हो गए हैं और वह -0.187 के नेट रन रेट से आठवें पायदान पर आ गई है. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम इतने ही छह अंकों के साथ पंजाब किंग्स से खराब -0.227 का नेट रन रेट होने के चलते अब आरसीबी से ऊपर नौवें पायदान पर आ गई है. वहीं केकेआर पर जीत के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ में जाने के रास्ते खुले हुए हैं और उसे हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि दूसरी तरफ केकेआर की टीम पर हार का इतना ज्यादा असर नहीं पड़ा और उनकी टीम आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ दस अंक लेकर 0.972 के नेट रन रेट से दूसरे पायदान पर बनी हुई है. 

 

 

आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका (IPL 2024 Points Table Update) :- 

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 87114+0.698
2कोलकाता नाइट राइडर्स 85310+0.972
3सनराइजर्स हैदराबाद 85310+0.577
4लखनऊ सुपर जायंट्स 85310+0.148
5चेन्नई सुपर किंग्स 8448+0.415
6दिल्ली कैपिटल्स 9458-0.386
7गुजरात टाइटंस 9458-0.974
8पंजाब किंग्स 9366-0.187
9मुंबई इंडियंस 8356-0.227
10आरसीबी 9274-0.721

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs PBKS मैच में लगे 42 छक्के और बने 523 रन तो घबरा गए अश्विन, कहा - कोई तो बचा लो...

KKR vs PBKS: आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर से केकेआर का मोहभंग! 4 करोड़ रुपये का पड़ा एक विकेट, अब बाहर बैठाया
युवराज सिंह ने बताया कौनसे दो खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 वर्ल्ड कप, बोले- ये लोग चुटकियों में खेल बदल देते हैं

लोकप्रिय पोस्ट