icon

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की MI जीत की पटरी पर लौटने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया. इसी के साथ पॉइंट टेबल में एक स्‍थान का फायदा भी हुआ है

मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Apr 01:00 PM

हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर मुंबई ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मुंबई को पॉइंट टेबल में एक साथ का फायदा हुआ है. पंड्या की टीम 8वें से सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है. मुंबई की जीत से पंजाब किंग्‍स को नुकसान हुआ और नेट रन रेट के आधार पर वो एक स्‍थान फिसलकर 8वें स्‍थान पर पहुंच गई. 

 

वहीं हार के बाद बेंगलुरु की राह काफी मुश्किल हो गई है. बेंगलुरु को इस सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का कब्‍जा बरकरार है. 5 मैचों में उसके सबसे ज्यादा 8 अंक है. वहीं पांच टीमों के 6-6 अंक है. मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंड्या की टीम ने 27 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत से उसकी नेट रन रेट में भी सुधार हुआ. 

 

आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल 

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स54080.871
2कोलकाता नाइट राइडर्स43161.528
3लखनऊ सुपर जायंट्स43160.775
4चेन्‍नई सुपर किंग्‍स53260.666
5सनराइजर्स हैदराबाद53260.344
  6  गुजरात टाइटंस 633 6-0.637
  7   मुंबई इंडियंस 52-0.073
8पंजाब किंग्स5234-0.196
9रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6152-1.124
10दिल्ली कैपिटल्स5142-1.370

 

ये भी पढ़ें;

IPL Backstage : 17 साल में IPL के कितने टाइटल स्पांसर बदले? जानिए कैसे 40 से 500 करोड़ तक पहुंची रकम?

MI vs RCB, IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के आगे RCB के कप्तान ने मान ली हार, बोले- जब उनके हाथ में गेंद दिखती है तो...

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, आरसीबी चाहकर भी नहीं पाएगी ये नंबर

लोकप्रिय पोस्ट