icon

IPL 2024 Orange Cap: RCB की हार के बावजूद विराट कोहली की लीड बरकरार, SRH के बल्लेबाज की लिस्ट में एंट्री

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली के नाम 361 रन हैं. टॉप 5 की सूची में सभी बल्लेबाज भारतीय हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग हैं.

मैच के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली, कीपिंग करते हेनरी क्लासेन
authorNeeraj Singh
Tue, 16 Apr 12:27 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच में सिर्फ 20 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेलकर ऑरेंज कैप की दौड़ में लीड ले ली है. यहां तक कि विरोधी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरी क्लासेन और ट्रेविस हेड ने भी शतक ठोक टॉप 10 में एंट्री कर ली है.  इससे पहले, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 105* रन की पारी खेलकर आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की दौड़ में एंट्री की थी.

 

रोहित अब सर्वाधिक रनों के मामले में चौथे स्थान पर हैं. छह मैचों में उन्होंने 261 रन बनाए हैं. जबकि रियान पराग और संजू सैमसन दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा दौड़ में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल भी हैं, जिनके नाम छह पारियों में 255 रन हैं.

 

ऑरेंज कैप की लिस्ट

 

खिलाड़ीटीममैचरन
विराट कोहलीRCB7361
रियान परागRR6284
संजू सैमसनRR6264
रोहित शर्माMI6261
शुभमन गिलGT6255

 

हर साल जब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन आता है तो सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर होती हैं जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और ऑरेंज कैप हासिल करते हैं.

 

पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने 890 रन के साथ ऑरेंज कैप जीती थी. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी थे जिन्होंने 730 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे ने 672 रन बनाए थे. आरसीबी के विराट कोहली 639 के साथ चौथे नंबर पर रहे थे जबकि यशस्वी जयसवाल 625 के साथ पांचवें नंबर पर रहे थे.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Points Table: RCB का खेल खत्म होने की कगार पर, चौथे पायदान पर हैदराबाद, जानें बाकी टीमों का हाल

IPL 2024 Purple Cap: RCB के खिलाफ कमाल के बाद पैट कमिंस की पर्पल कैप रेस में एंट्री, तीसरे नंबर पर बांग्लादेशी

BCCI की परीक्षा में हार्दिक पंड्या नहीं हुए पास तो टी20 वर्ल्ड कप में इस स्टार ऑलराउंडर का हो सकता है चयन, मीटिंग में सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला

 

लोकप्रिय पोस्ट