icon

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. आईपीएल ये उनका 10वां अवॉर्ड है. इसी के साथ उन्‍होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

जसप्रीत बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे
authorकिरण सिंह
Fri, 19 Apr 07:44 AM

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शानदार जीत के बाद इतिहास रच दिया. उन्‍होंने मुंबई की जीत के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई ने पंजाब को आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में 9 रन से हराया. इस सीजन ये उसकी तीसरी जीत है. मुंबई की जीत के हीरो बुमराह रहे, जिन्‍होंने 21 रन पर तीन विकेट लिए. उन्‍हें गेराल्‍ड कोएट्जी का भरपूर साथ मिला, जिन्‍होंने 32 रन पर तीन विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

 

इसी के साथ वो पर्पल कैप होल्‍डर भी बन गए हैं. पर्पल कैप की रेस में 7 मैचों में 13 विकेट के साथ वो टॉप पर आ गए हैं. उन्‍होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टूर्नामेंट के बेस्‍ट पेसर की बात आती है तो उनके आसपास भी कोई नहीं हैं.

 

बुमराह ने रचा इतिहास 


प्‍लेयर ऑफ द मैच बनते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. वो संयुक्‍त रूप से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पेसर बन गए हैं. बुमराह और उमेश यादव दोनों ने नाम 10-10 अवॉर्ड हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड एबी डिविलियर्स ने जीते हैं, उनके नाम 25 अवॉर्ड हैं.


मुंबई की तीसरी जीत


मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए थे, मगर पंजाब की टीम मुंबई के दिए टारगेट के जवाब में 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई. बुमराह और कोएट्जी ने कमाल कर दिया. दोनों ने आशुतोष शर्मा की मेहनत पर पानी फेर दिया. आशुतोष ने 28 गेंदों पर 61 रन ठोककर पंजाब की मुकाबले में वापसी करा दी थी, मगर कोएट्जी ने उनका शिकार करके पंजाब की रही सही उम्‍मीद को भी खत्‍म कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs MI : रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उठाया इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल, पंजाब पर जीत के बाद कहा- गेंदबाजों के लिए अब खुद को बचाना...

PBKS vs MI : पंजाब के लिए जब आशुतोष शर्मा बरसा रहे थे छक्के, तभी टाइमआउट में हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ऐसा कि पलट गया खेल, खुद किया बड़ा खुलासा

PBKS vs MI : मुंबई के सामने रोमांचक मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन का टूटा दिल, कहा - करीब जाकर हारने से टीम...

लोकप्रिय पोस्ट