icon

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जब मैंने देखा कि...

Hardik Pandya-Rohit sharma: रोहित शर्मा ने इशान किशन के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस की जीत के लिए बड़ी पार्टनरशिप की. दोनों की पार्टनरशिप ने हार्दिक‍ पंड्या का काम आसान बना दिया

आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा (बाएं) से चर्चा करते हुए हार्दिक पंड्या (दाएं)
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Apr 07:55 AM

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की. बेंगलुरु ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई ने 27 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

 

इस मुकाबले में इशान किशन और रोहित शर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इशान ने 34 गेंदों में 69 रन और रोहित ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए. दोनों की कमाल की साझेदारी ने मुंबई की जीत की नींव रखी. दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन ठोके. वहीं हार्दिक पंड्या ने 6 बॉल पर नॉटआउट 21 रन और तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में नॉटआउट 16 रन बनाए. बेंगलुरु को हराने के बाद पंड्या ने कहा- 

 

जीतना हमेशा अच्‍छा होता है. हमने जिस तरह से जीत हासिल की, वो काफी प्रभावशाली है. इम्पैक्ट प्लेयर ने हमें जरूरत पड़ने पर एक एक्‍स्‍ट्रा बॉलर के इस्‍तेमाल का मौका दिया है. जिस तरह से रोहित शर्मा और इशान किशन ने बल्लेबाजी की, उससे हमें एक प्लेटफॉर्म मिला. हमारे लिए मैच जल्दी खत्म करना अहम था. हमने इस बारे में बात नहीं की. टीम की यही खूबसूरती है. प्‍लेयर्स को पता है कि स्थिति क्या है. जब मैंने देखा कि टारगेट कम हो गया है तो सोचा कि हम नेट रनरेट को बेहतर करने के लिए इसे जल्दी खत्‍म कर सकते हैं.


पंड्या ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वो उन्‍हें अपनी टीम में पाकर सौभाग्यशाली हैं. बुमराह मुंबई की जीत के असली हीरो रहे. उन्‍होंने 4 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

'रोहित आउट हो गया, मुंबई हारेगी', एक कमेंट ने ली आईपीएल फैन क‍ी जान, जानी दुश्‍मन बन गए दो पड़ोसी

'कोहली को बॉलिंग दो', रोहित के गढ़ में लगे नारे तो विराट ने कान पकड़कर मांगी माफी, देखिए मुस्कान लाने वाला Video

MI vs RCB: 'अच्छा खेल रहा है दिनेश वर्ल्ड कप खेलना है', कार्तिक की करिश्माई बल्लेबाजी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल, इशान को भी आई हंसी, VIDEO

लोकप्रिय पोस्ट