icon

IPL 2024 GT Squad : हार्दिक पंड्या के जाने के बाद गुजरात में बाकी कितना दम, यहां जाने उनका पूरा स्क्वॉड

IPL 2024 GT Squad : आईपीएल 2024 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस से जहां हार्दिक पंड्या जा चुके हैं, वहीं मोहम्मद शमी भी चोट के चलते बाहर हैं. अब जानिए उनकी टीम में कितना दम बचा है.

आईपीएल 2023 सीजन में मैच के दौरान मोहित शर्मा का शुक्रिया अदा करते हार्दिक पंड्या
authorShubham Pandey
Mon, 18 Mar 06:12 PM

IPL 2024 GT Squad : आईपीएल 2024 सीजन से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा और उनकी टीम को आईपीएल 2022 सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस चले गए. हार्दिक के जाने के बाद गुजरात की टीम ने अपना कप्तान शुभमन गिल को चुना और वह पहली आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके साथ ही आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात ने आठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. ऐसे में चलिए जानते हैं गुजरात की पूरी टीम कैसी है.

 

शमी भी हुए बाहर 


गुजरात से हार्दिक पंड्या जहां मुंबई चले गए, वहीं वर्ल्ड कप 2023 से चोटिल चलने वाले शमी भी आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो चुक हैं. उनकी जगह गुजरात ने उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन के रूप में दो धाकड़ तेज गेंदबाजों को नीलामी से शामिल किया है. गुजरात ने शमी की भरपाई संदीप वॉरियर के साथ की है. वे भारत के लिए एक टी20 मुकाबला खेल चुके हैं जबकि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पांच मैच खेले हैं.

 

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम टीम (IPL 2024 Gujarat Squad) :- 

 

विकेटकीपरबैटरऑलराउंडरगेंदबाज
मैथ्यू वेड शुभमन गिल (कप्तान)  राशिद खान मोहम्मद शमी 
रिद्धिमान साहा   डेविड मिलर   राहुल तेवतिया  उमेश यादव   
रॉबिन मिंज  अभिनव मनोहर  अज़मतुल्लाह उमरज़ई आर. साई किशोर 
 केन विलियमसन  दर्शन नालकंडे जोश लिटिल 
 साई सुदर्शन शाहरुख़ खान मोहित शर्मा   
  जयंत यादव नूर अहमद   
  विजय शंकर सुशांत मिश्र   
   कार्तिक त्यागी 
   मानव सुथार 
   स्पेंसर जॉनसन 

 

 

IPL 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस से जुड़ने वाले खिलाड़ी :-

 

अज़मतुल्लाह उमरज़ई - 50 लाख रुपये  

उमेश यादव - 5.80 करोड़ रुपये 

शाहरुख खान - 7.40 करोड़ रुपये 

सुशांत मिश्रा - 2.20 करोड़ रुपये 

कार्तिक त्यागी - 60 लाख रुपये 

मानव सुथार - 20 लाख रुपये

स्पेंसर जॉनसन -10 करोड़ रुपये

रॉबिन मिंज - 3.60 करोड़ रुपये 

 

 

गुजरात टाइटंस  का पर्स और उपलब्ध स्लॉट

 

पर्स में कितने रुपए बचे हैं: 7.85 करोड़ रुपये
कुल कितने स्लॉट उपलब्ध: 0 
विदेशी खिलाड़ियों के लिए कितने स्लॉट उपलब्ध: 0

कुल खिलाड़ियों की संख्या : 25

विदेशी खिलाड़ी : 8 

 

IPL में प्रदर्शन 

 

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में पहली बार साल 2022 सीजन के दौरान मैदाने में उतरी और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम पहली बार में ही चैंपियन बन गई. इसके बाद अगले 2023 सीजन में गुजरात को फाइनल मुकाबले में चेन्नई से हार का सामन करना पड़ा. जिसके बाद अब गुजरात के प्रदर्शन को शुभमन गिल अपनी कप्तानी में बरकरार रखना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने सभी आईपीएल टीमों को दी बड़ी चेतावनी! कहा - ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि कोई...

WPL 2024: RCB से मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने खुद को ठहराया जिम्मेदार, कहा- उन 12 गेंदों में…

IPL के इतिहास में जब पहली बार खेला गया था डबल सुपर ओवर, राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस टीम को चटाई थी धूल

लोकप्रिय पोस्ट