icon

IPL 2024, CSK vs RCB Preview:चेन्‍नई सुपर किंग्‍स करेगी अपने नए दौर की शुरुआत, 16 साल का इंतजार खत्‍म करने पर बेंगलुरु की नजर

CSK vs RCB, IPL 2024: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. चेन्‍नई की टीम नए कप्‍तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच
authorकिरण सिंह
Fri, 22 Mar 10:46 AM

CSK vs RCB, IPL 2024: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को लीग के 17वें सीजन का ओपनिंग मैच खेलेगी. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्‍नई इसी के साथ अपने नए दौर की भी शुरुआत करेगी. बीते दिन ही एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंपी. इस सीजन को धोनी का आखिरी सीजन भी माना जा रहा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके रहते हुए बदलाव की कोशिश कर रही है.

 

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्‍नई क‍ी नजर अपने छठे खिताब पर है. वहीं दूसरी तरफ वीमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी के खिताब जीतने के बाद अब मैंस टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी. इसी के साथ चेपॉक में 16 साल का इंतजार भी खत्‍म करने उतरेगी. आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है.

 

गायकवाड़ पर बड़ी जिम्‍मेदारी

चेन्‍नई की बात करें तो डेवॉन कॉनवे अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह न्‍यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है. मिडिल ऑर्डर में डेरिच मिचेल होंगे. अजिंक्य रहाणे और नए कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. गायकवाड़ जबरदस्‍त फॉर्म में भी चल रहे हैं. उन्‍होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिये सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे.

 

ऑलराउंडर और स्पिनर चेन्‍नई की ताकत

चेन्नई की ताकत ऑलराउंडर और स्पिनर हैं, जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. आरसीबी को रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, महीश तीक्षणा की गेंदबाजी से बचकर रहना होगा. मथीषा पथिराना चेन्‍नई के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वो चोटिल हो गए थे. चेन्‍नई को डेथ ओवरों में उनकी कमी खलेगी.


ब्रेक के बाद लौटेंगे कोहली 

वहीं आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे. कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. टीम में कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी हैं. आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, अल्‍जारी जोसेफ, आकाशदीप और रीस टॉप्‍ली जैसे तेज गेंदबाजी आक्रामण हैं.

 

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी , मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोड, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024, CSK vs RCB Predicted Playing XI: गायकवाड़ की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में दो बदलाव तो बेंगलुरु की बॉलिंग पर नजर, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

MS Dhoni: IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी लेना चाहते थे ऋतुराज गायकवाड़ लेकिन...रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

Ruturaj Gaikwad: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को ही क्यों चुना चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, इन आंकड़ों से समझ जाएंगे माही के भविष्य की सबसे बड़ी प्लानिंग

लोकप्रिय पोस्ट