icon

IPL 2024, CSK vs RCB Predicted Playing XI: गायकवाड़ की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में दो बदलाव तो बेंगलुरु की बॉलिंग पर नजर, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

CSK vs RCB, IPL 2024 Opening Match: आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंंगलुरु के बीच खेला जाएगा. चेन्‍नई की टीम नए कप्‍तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी.

आरसीबी के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी (बाएं) और सीएसके के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (दाएं)
authorकिरण सिंह
Fri, 22 Mar 08:26 AM

CSK vs RCB, IPL 2024 Opening Match: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्‍कर से आईपीएल 2024 का आगाज होगा. दोनों टीमें शुक्रवार को चेन्‍नई में आमने-सामने होगी. सीजन के पहले मैच में हर किसी की नजर तीन प्‍लेयर्स पर सबसे ज्‍यादा रहने वाली है. आरसीबी के विराट कोहली आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे, जो बेटे के जन्‍म के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से दूर थे. वहीं सीएसके के एमएस धोनी नई भूमिका में नजर आएंगे. 

 

ओपनिंग मैच से ठीक पहले उन्‍होंने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी. ऐसे में गायकवाड़ पर बड़ी जिम्‍मेदारी आ गई है. गायकवाड़ के सामने पहली चुनौती ओपनिंग मैच में मजबूत प्‍लेइंग इलेवन चुनने पर है, क्‍योंकि टीम चोटों से जूझ रही है.


CSK की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो कप्‍तान गायकवाड़ न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे, मगर वो डेवॉन कॉनवे नहीं, बल्कि रचिन रवींद्र हो सकते हैं. कॉनवे की चोट के चलते रवींद्र को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है. सीएसके के पास बैटिंग लाइन अप में मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी और नंबर सात पर शार्दुल ठाकुर हैं. बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो मथीशा पथिराना चोटिल हैं और और उनकी अनुपस्थिति में मुस्‍तफिजुर रहमान को सीएसके के लिए डेब्‍यू करने का मौका मिल सकता है. दीपक चाहर और तुषार देशपांडे उनके साथ तेज गेंदबाजी का डिपाटमेंट संभालेंगे तो महीश तीक्षाणा जडेजा के साथ स्पिन की जिम्‍मेदारी संभालेंगे

 

CSK Predicted XI: ऋतुराज गायकवाड़ (c), रचिन रवींद्र, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्‍तफिजुर रहमान, महीश तीक्षाणा


RCB की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो कैमरन ग्रीन के आने से बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत हुआ है. वो तीसरे नंबर पर जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं. ओपनिंग विराट कोहली और फाफ डु प्‍लेसी करेंगे. जबकि नंबर चार पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल उतर सकते हैं. रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की मौजूदगी आरसीबी को और मजबूत बनाती है. बॉलिंग लाइनअप की बात करें तो मोहम्‍मद सिराज लॉकी फर्ग्‍युसन के साथ कमान संभालेंगे. कर्ण शर्मा और सुयश प्रभुदेसााई को भी प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्‍मीद है.

 

RCB Predicted XI: फाफ डु प्‍लेसी (c), विराट  कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, लॉकी फर्ग्‍युसन, मोहम्‍मद सिराज  और कर्ण शर्मा

 

ये भी पढ़ें:

MS Dhoni: IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी लेना चाहते थे ऋतुराज गायकवाड़ लेकिन...रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

Ruturaj Gaikwad: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को ही क्यों चुना चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, इन आंकड़ों से समझ जाएंगे माही के भविष्य की सबसे बड़ी प्लानिंग

MS Dhoni: धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी तो रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, स्पेशल फोटो डाल फैंस को किया भावुक 

लोकप्रिय पोस्ट