icon

IPL 2024 की नीलामी से जोफ्रा आर्चर बाहर, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, जानें कितने हैं भारतीय क्रिकेटर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 Auction) के आगामी 2024 सीजन की नीलामी के लिए तमाम स्टार खिलाड़ियों सहित 1166 क्रिकेटर्स ने अपना नाम रजिस्टर किया.

जोफ्रा आर्चर और IPL ट्रॉफी
authorSportsTak
Fri, 01 Dec 08:44 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 Auction) के आगामी 2024 सीजन के लिए अब नीलामी का मंच तैयार हो चुका है. आईपीएल इतिहास में पहली बार देश से बाहर दुबई में होने वाली नीलामी के लिए तमाम स्टार खिलाड़ियों सहित जहां 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया. वहीं पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहने वाले जोफ्रा आर्चर ने नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया है. उन्हें हाल ही में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2024 की नीलामी अब 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. जिसमें इन सभी खिलाड़ियों में से कुछ पर जमकर धनवर्षा होगी.

 

स्टार्क, कमिंस और रवींद्र जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 


भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम करने वाले मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड ने भी जहां रजिस्टर किया. वहीं न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र का नाम भी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच जमकर होड़ देखने को मिलेगी.

 

1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर 


1166 खिलाड़ियों में 830 भारतीय खिलाड़ी और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 45 क्रिकेटर्स ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. 830 भारतीय खिलाड़ियों में 18 कैप्ड खिलाड़ी वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव का नाम दर्ज है.



इन चार भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़

 

भारत के लिए कैप्ड खिलाड़ियों में से सिर्फ चार जिन्हें हाल ही में फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया था. उसमें हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव इन सभी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. जबकि बाकी 14 खिलाड़ियों का  बेस प्राइस 50 लाख रुपये है.

 

इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी और उनका बेस प्राइस 


वहीं जोफ्रा आर्चर का नाम आईपीएल 2024 की नीलामी में नहीं आने का कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी नहीं बताया है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसा माना जा रहा है कि आर्चर अभी तक फिट नहीं है. जिसके चलते वह आईपीएल के आगामी 2024 सीजन से दूर रहने वाले हैं. इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ियों में शामिल कुछ खिलाड़ियों के नाम और उनके ब्रेस प्राइस भी सामने आ गए हैं. जिसमें रेहान अहमद (50 लाख रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), टॉम बैंटन (2 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (1 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (2 करोड़ रुपये), ब्रायडन कार्स (50 लाख रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), बेन डकेट (2 करोड़ रुपये), जॉर्ज गार्टन (50 लाख रुपये), रिचर्ड ग्लीसन (50 लाख रुपये), सैमुअल हैन (50 लाख रुपये), क्रिस जॉर्डन (1.5 करोड़ रुपये), डेविड मालन (1.5 करोड़ रुपये), टाइमल मिल्स (1.5 करोड़ रुपये), जेमी ओवरटन (2 करोड़ रुपये), ओली पोप (50 लाख रुपये), आदिल रशीद (2 करोड़ रुपये), फिलिप साल्ट (1.5 करोड़ रुपये) ), जॉर्ज स्क्रिमशॉ (50 लाख रुपये), ओली स्टोन (75 लाख रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (2 करोड़ रुपये), ल्यूक वुड (50 लाख रुपये) और मार्क अडायर (50 लाख रुपये) शामिल हैं.


77 खिलाड़ियों का ही होगा चयन 


इस तरह 1166 खिलाड़ियों के रजिस्टर करने के बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी से रिक्वेस्ट की है कि अगर वह किसी स्पेशल खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो अपनी तरफ से भी नाम दे सकते हैं. अब नीलामी में रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में से अधिकतम 77 खिलाड़ियों का ही चयन होगा. जिसमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत

BAN vs NZ : ताईजुल के कहर से न्यूजीलैंड पर मंडराया हार का साया, पहले टेस्ट में जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर बांग्लादेश

Exclusive: विराट कोहली का भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना मुश्किल, BCCI जल्द लेगा बड़ा फैसला

लोकप्रिय पोस्ट