icon

IPL 2023: कौन हैं नवीन उल हक जो विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों से भी ले चुके हैं पंगा

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच हुआ मुकाबला इस आईपीएल का अब तक का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला था. कारण था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प. दोनों दिग्गज मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए, काफी बहस भी हुई. खिलाड़ियों को बीच में भी आना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ. बीसीसीआई तक बात पहुंची और बोर्ड ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया. लेकिन इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे से भिड़ गए.

ipl 2023: कौन हैं नवीन उल हक जो विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों से भी ले चुके हैं पंगा
authorSportsTak
Tue, 02 May 02:48 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच हुआ मुकाबला इस आईपीएल का अब तक का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला था. कारण था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प. दोनों दिग्गज मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए, काफी बहस भी हुई. खिलाड़ियों को बीच में भी आना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ. बीसीसीआई तक बात पहुंची और बोर्ड ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया. लेकिन इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे से भिड़ गए.

 

विवाद और नवीन उल हक


नवीन उल हक और विराट के बीच मैच के 17वें ओवर में भिड़ंत हुई जब विराट ने नवीन को जूता दिखाया. इसके बाद नवीन ने हाथ मिलाने के दौरान विराट का हाथ जोर से खींचा. और फिर राहुल ने जब नवीन को मामला सुलझाने के लिए बुलाया तो नवीन ने घमंड दिखाकर उन्हें भाव नहीं दिया. लेकिन नवीन विराट से पहले 3 और इंटरनेशनल खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं.

 

थिसारा परेरा


नवीन इससे पहले लंका प्रीमियर लीग 2021 सीजन में श्रीलंका के थिसारा परेरा से भिड़ चुके हैं. दोनों के बीच टक्कर हुई थी और लड़ाई भी हुई थी. जिसके चलते मैच को रोकना पड़ गया था. अंत में अपायरों ने आकर बीच बचाव किया.

 

वहीं इसी लीग में नवीन मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी से भी टकरा चुके हैं. कैंडी टस्कर्स और ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला था. मोहम्मद आमिर ने नवीन को अपशब्द कहे थे जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया. अंत में नवीन ने आमिर की बात को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

 

इसके बाद जब दोनों खिलाड़ी मैच के बाद एक दूसरे संग हाथ मिला रहे थे तब शाहिद अफरीदी ने नवीन से पूरा मामला पूछा था. नवीन ने इस दौरान अफरीदी को गलत शब्द कहे थे जिससे वो नाराज हो गए थे. दोनों के बीच इस दौरान तीखी बहस भी देखने को मिली थी.

 

करियर


बता दें कि,  23 साल के नवीन उल हक अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैं. लखनऊ की टीम ने उन्‍हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइज में खरीदा. नवीन ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए हैं. नवीन ने अब तक 7 वनडे, 27 टी20 खेले हैं और 14 और 34 विकेट लिए हैं. नवीन के करियर की बात करें तो अब तक इस गेंदबाज ने लंका प्रीमियर लीग, अबू धाबी टी10 लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20 और पीएसएल में हिस्सा ले चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

RCBvsLSG: विराट-गंभीर झगड़े पर हरभजन का बड़ा बयान, कहा-मैंने जो श्रीसंत के साथ किया उस पर मैं शर्मिंदा हूं, लेकिन विराट...

LSG vs RCB: मैदान पर झगड़े के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली पर किया तीखा कमेंट, कहा- तुम जिसके...

 

लोकप्रिय पोस्ट