icon

IPL 2023 Best Strike Rate : विस्फोटक बल्लेबाज नहीं, बल्कि ये जाने-माने गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की लिस्ट के टॉप थ्री

टी20 क्रिकेट में कोई खिलाड़ी कितना खतरनाक है इसका अंदाजा उसका स्ट्राइक रेट (IPL 2023 Strike Rate) देखकर लगाया जाता है.

ipl 2023 best strike rate : विस्फोटक बल्लेबाज नहीं, बल्कि ये जाने-माने गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की लिस्ट के टॉप थ्री
authorNeeraj Singh
Wed, 26 Apr 05:17 PM

टी20 क्रिकेट में कोई खिलाड़ी कितना खतरनाक है इसका अंदाजा उसका स्ट्राइक रेट (IPL 2023 Strike Rate) देखकर लगाया जाता है. आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन की बात करें तो कई खिलाड़ी आक्रामक पारियों से अपनी-अपनी टीमों को जीत की मंजिल तक पहुंचा चुके हैं. हालांकि आपको ये बात जानकर हैरानी हो सकती है कि आईपीएल 2023 में हुए अभी तक के मैचों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले शुरुआती पांच खिलाड़ियों में से टॉप थ्री पर गेंदबाजों का कब्जा है. आइए जानते हैं इन सभी के नाम और आईपीएल 2023 में इनके अभी तक के काम.


टॉप थ्री में शामिल हैं ये नाम

 

राशिद खान : 260 का स्ट्राइक रेट, 1 चौका व 1 छक्का 
आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से जिस खिलाड़ी ने रन बनाए हैं उनका नाम राशिद खान (Rashid Khan) है. अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. राशिद ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिनमें 3 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. इन 3 मुकाबलों में उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए 260 के स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं.

 

उमरान मलिक : 237 का स्ट्राइक रेट, 1 चौका व 2 छक्के
 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एक गेंदबाज ही हैं जिनका नाम उमरान मलिक (Umran Malik) हैं. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 6 मुकाबलों की 2 पारियों में 8 गेंदों में 19 रन बनाए हैं. इनमें उनका स्ट्राइक रेट 237.50 का रहा. इस दौरान मलिक के बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के लगे.

 

मार्क वुड : 220 का स्ट्राइक रेट, 1 चौका व 1 छक्का 
 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी मार्क वुड (Mark Wood) सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वुड ने अब तक चार मैच खेले हैं हालांकि 2 में ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिल सका है. इन 2 मुकाबलों में वुड ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. 220 के स्ट्राइक रेट से बनाए इन रनों में 1 चौका और 1 छक्का भी शामिल है.

 

लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजों का कब्जा 
 

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा बैटिंग स्ट्राइक रेट के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आकाशदीप चौथे नंबर पर काबिज हैं. आकाशदीप ने अभी तक 2 मैचों की एक पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 8 गेंदों पर 212.50 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए हैं. इस पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल हैं. वहीं पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के विध्वंसक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम दर्ज है. रहाणे ने 5 मैचों में 199.04 के स्ट्राइक रेट से 105 गेंदों पर 209 रन बनाए हैं. इन पांच मैचों में उनके बल्ले से 18 चौके और 11 छक्के लगे हैं. 

लोकप्रिय पोस्ट