icon

IPL 2023, Points Table : राजस्थान पर 9 विकेट की जीत से गुजरात ने लिया बदला, अंकतालिका में टॉप पर जारी कब्ज़ा

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में टॉप-5 पर चलने वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

ipl 2023, points table : राजस्थान पर 9 विकेट की जीत से गुजरात ने लिया बदला, अंकतालिका में टॉप पर जारी कब्ज़ा
authorSportsTak
Sat, 06 May 09:58 AM

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में टॉप-5 पर चलने वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान ने इस सीजन गुजरात को पहले मैच में हराया था. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अब हिसाब बराबर कर डाला. राजस्थान पर जीत से हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने अंकतालिका में अपना स्थान टॉप पर मजबूत कर डाला है. जबकि बाकी स्थानों के लिए कड़ी टक्कर जारी है.

 

गुजरात के नाम हुए 14 अंक 

 

राजस्थान की टीम अपने घरेलू जयपुर के मैदान में बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और गुजरात के गेंदबाजों के सामने 17.5 ओवरों में ही 118 रनों पर ऑलआउट हो गई. राजस्थान के लिए सबसे अधिक 30 रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए. जबकि गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट राशिद खान ने लिए. जवाब में गुजरात ने एक विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही 119 रन बना डाले. इस तरह गुजरात ने 10वें मैच में 7वीं जीत हासिल की और सबसे अधिक 14 अंक लेकर टॉप पर बने हुए हैं. वहीं राजस्थान की टीम को 10वें मैच में 5वें हार मिली और उनकी टीम 5वें स्थान पर काबिज है. 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

 

1. गुजरात टाइटंस- 10 मैच, 7 जीत, 3 हार, 14 पॉइंट (0.752 नेट रन रेट) 
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट) 
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.329 नेट रन रेट)
4. राजस्थान रॉयल्स- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (0.448 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (-0.030 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.373 नेट रन रेट)  
7. पंजाब किंग्स - 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार,  8 पॉइंट (-0.103 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.540 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.768 नेट रन रेट)


ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में किस मैदान पर होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी अपडेट

Virat Kohli vs Gautam Gambhir : कोहली और गंभीर के जुर्माने की कौन भरेगा रकम, चौंका देगा ये नियम!

लोकप्रिय पोस्ट