icon

IPL 2023 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स से ड्वेन ब्रावो-रॉबिन उथप्पा बाहर, जानिए कौन-कौनसे खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा

बीसीसीआई की ओर से सभी फ्रेंचाइजियों को ट्रेडिंग के लिए 15 नवंबर की अंतिम तारीख जारी की थी, सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई को सौंप देनी थी. रिटेंशन के बाद सीएसके की पूरी स्क्वॉड यहां देखें.

IPL 2023 Retention: धोनी की सेना में आया ये दिग्‍गज, अब ऐसी है चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तस्‍वीर
SportsTak - Tue, 15 Nov 06:23 PM

आईपीएल 2023 से पहले रिटेंशन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, चेन्नई ने इस बार आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे ड्वेन ब्रावो नजर नहीं आएंगे, साथ ही लीग से संन्यास के कारण रॉबिन उथप्पा भी टीम में नहीं दिखेंगे. मैनेजमेंट ने एमएस धोनी, मोइन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर को टीम के साथ बनाए रखा गया है. खास बात यह रही कि धोनी ने उन तमाम कयासों को रद्द किया, जिसमें कहा जा रहा था कि जडेजा चेन्नई से अलग हो सकते हैं. सीएसके की ओर से जडेजा रिटेन हुए हैं और एक बार फिर वह मैदान पर चेन्नई की जर्सी में दिखेंगे. तो सीएसके के ओर से आईए जरा देखते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल की सबसे सफ़ल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब कैसी नज़र आ रही है.

चेन्नई की स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश दीक्षाना

रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्न, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन


रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर

 

पर्स में शेष: INR 20.45 करोड़

 

विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 2

 

साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
आईपीएल के सीजन 15 में चेन्नई के खेमे की ओर से कुछ भी किंग्स जैसा प्रदर्शन निकल कर नही आया. एक तो सीजन शुरु होने से ठीक पहले ही धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया, फिर इसके बाद कप्तानी में खराब फॉर्म के कारण उन्हें हटा भी दिया गया. बीच में ऐसे खबरें भी आने लगीं की चेन्नई के मैनेजमेंट और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नही चल रहा है. अंत में इन सब का नतीजा यह रहा कि टीम लीग राउंड के अपने 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही. वैसे आपको बता दें की साल 2018 से चेन्नई ने टी 20 लीग में एक अलग ही तरह की नीति को अपनाया है, जहां एक और बाकी की टीमें युवा खिलाडियों और जोर देती हैं तो वहीं चेन्नई ने सीनियर खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अबतक कुल 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. पिछली बार IPL 2022 के लिए किए गए मेगा ऑक्शन में टीमों को 90 करोड़ रूपये की सैलरी पर्स मिली थी, लेकिन इस साल की नीलामी के लिए इसे 95 करोड़ रूपये किया जा सकता है.

लोकप्रिय पोस्ट