icon

IPL 2023: साल 2008 से लेकर 2022 तक हर सीजन में कौन रहा है सिक्सर किंग, गेल के आगे सब फेल, देखें पूरी लिस्ट


ipl 2023: साल 2008 से लेकर 2022 तक हर सीजन में कौन रहा है सिक्सर किंग, गेल के आगे सब फेल, देखें पूरी लिस्ट
authorSportsTak
Wed, 22 Mar 11:44 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये आईपीएल कई मायनों में स्पेशल होगा क्योंकि 16वें एडिशन में नए नियम भी होंगे. इसके अलावा दूसरी बार ऐसा होगा जब किसी एडिशन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि सबसे खास बात ये है कि सालों बाद आईपीएल पूरी तरह से भारत में होगा जिसमें हमें होम और अवे मैच भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में हाउसफुल मुकाबलों में एक तरफ बल्लेबाज धमाल मचाएंगे तो दूसरी तरफ गेंदबाजों का जलवा होगा.

 

ऐसे में हम आपके लिए हर सीजन के सिक्सर किंग की जानकारी लेकर आए हैं. यानी की साल 2008 से लेकर 2022 तक हर सीजन में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए. चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

साल 2008 रहा जयसूर्या के नाम


इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर सनथ जयसूर्या हैं. आईपीएल के पहले एडिशन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 31 छक्के लगाए थे. इस बल्लेबाज ने उस दौरान 518 रन ठोके थे. वहीं साल 2009 के सीजन में डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट ने 29 छक्के और 495 रन बनाए थे. तीसरे और साल 2010 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 27 छक्के लगाए थे. इस बल्लेबाज ने 374 रन बनाए थे. साल 2011 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 44 छक्के लगाए थे और कुल 608 रन ठोके थे.

 

लगातार तीन सीजन तक गेल रहे थे नंबर 1


इसके बाद 2012 सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 59 छक्के लगाए थे. गेल ने इस दौरान 733 रन बनाए थे. गेल ने इसके बाद 2013 सीजन में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाकर हैट्रिक लगाई. यानी की तीन सीजन लगातार और तीनों में छक्के लगाने के मामले में गेल सबसे आगे. गेल ने साल 2013 सीजन में कुल 51 छक्के मारे थे और 708 रन बनाए थे.

 

मैक्सवेल भी दो बार सूची में हुए शामिल


साल 2014 सीजन में ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेलते हुए मैक्सवेल ने 36 छक्के लगाए और कुल 552 रन ठोके. हालांकि साल 2015 सीजन में क्रिस गेल ने फिर से सबसे ज्यादा छक्के लगा दिए. गेल ने 38 छक्के लगाए और 491 रन ठोके.  साल 2016 सीजन की बात करें तो पहली बार विराट कोहली ने सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. विराट ने 38 छक्के लगाए थे और 973 रन ठोके थे. साल 2017 में फिर ग्लेन मैक्सवेल आए और उन्होंने 26 छक्कों के साथ कुल 310 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल किंग्स 11 पंजाब का हिस्सा थे.

 

साल 2018 सीजन ऋषभ पंत के नाम रहा. पंत ने 37 छक्के लगाए थे और कुल 684 रन ठोके थे. पंत दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे. इसके बाद साल 2019 सीजन आंद्रे रसेल के नाम रहा. रसेल ने 52 छक्के लगाए और 510 रन ठोके. साल 2020 सीजन इशान किशन के नाम रहा. इशान ने 30 छक्के ठोके और कुल 516 रन बनाए. आईपीएल 2021 सीजन पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल के नाम रहा. राहुल ने 30 छक्के लगाए और कुल 626 रन ठोके. पिछला सीजन यानी की साल 2022 सीजन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के नाम रहा. बटलर ने 45 छक्के जड़े और कुल 863 रन ठोके.

 

बता दें कि इन सभी बल्लेबाजों में विराट कोहली ने अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा 983 रन बनाए थे. विराट ने साल 2016 सीजन में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए ये कमाल किया था. वहीं अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने साल 2012 सीजन में कुल 59 छक्के लगाए थे. गेल अब तक 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रह चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

कुलदीप ने रोहित शर्मा पर बनाया रिव्यू लेने का दबाव, गलत साबित होने पर लाइव मैच में पड़ी खूब गालियां, VIDEO

बड़ी खबर: IPL 2023 के नियमों में बदलाव, अब टॉस के बाद चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन, इन 3 गलतियों की मिलेगी भारी सजा

 

लोकप्रिय पोस्ट