icon

LSG vs PBKS IPL 2023: 450 से ज्यादा रन, 22 छक्के... लखनऊ-पंजाब मैच में हुई रनों की बारिश, बने कई रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2023 के एक महत्वपू्र्ण मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया.

LSG vs PBKS IPL 2023: 450 से ज्यादा रन, 22 छक्के... लखनऊ-पंजाब मैच में हुई रनों की बारिश, बने कई रिकॉर्ड्स
authorAajTak
Sat, 29 Apr 06:02 AM

आईपीएल 2023 के एक महत्वपू्र्ण मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. 28 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पांच विकेट पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर ही सिमट गई.

वैसे पंजाब-लखनऊ के बीच का यह मुकाबला फैन्स हमेशा याद रखेंगे. इस मुकाबले में दोनों तरफ से रनों की बरसात हुई और कुल 458 रन बने. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका रहा, जब किसी मुकाबले में 450 से ज्यादा रन बने हो. साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में 469 रन बने थे, जो किसी आईपीएल मैच में सर्वाधिक हैं.

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के नाम पर दर्ज है. आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल 2013 के सीजन में पांच विकेट पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया था. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे.

आईपीएल मैच में सर्वाधिक स्कोर: 
469- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
459- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
458- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली
453- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2017
449- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020

आईपीएल में सर्वोच्च टीम स्कोर:
263/5- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, बेंगलुरु, 2013
257/5- लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
246/5- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
245/6- कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018

पंजाब-लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में कुल 69 बाउंड्रीज लगी, जिसमें 45 चौके और 22 छक्के शामिल रहे. आईपीएल के किसी एक मैच में इससे ज्यादा बाउंड्रीज केवल एक मौके पर लगा था. साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में 69 बाउंड्रीज लगे थे, जो एक रिकॉर्ड है. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग्स में 41 बाउंड्रीज लगे. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है.

आईपीएल मैच में सर्वाधिक बाउंड्रीज:
69 (39x4, 30x6)- CSK बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
67 (45x4, 22x6)- LSG बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
67 (36x4, 31x6)- KKR बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
65 (42x4, 23x6)- RR बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008

IPL इनिंग्स में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज:
42 (21x4, 21x6)- RCB vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, बेंगलुरु, 2013
41 (27x4, 14x6)- LSG vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023 
39 (24x4, 15x6)- KKR vs पंजाब किंग्स, इंदौर, 2018
38 (30x4, 8x6)- SRH vs मुंबई इंडियंस, अबू धाबी, 2021

Points Table

मेयर्स-स्टोइनिस ने की शानदार बैटिंग

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही और पारी के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप को काइल मेयर्स ने चार चौके लगाए. कगिसो रबाडा ने केएल राहुल (12) को सस्ते में आउट कर दिया, जो बैटिंग के अनुकूल पिच पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उधर रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले मेयर्स (54 रन) ने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. नंबर 3 पर उतरे आयुष बडोनी ने कोई समय बर्बाद नहीं किया और ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस (72 रन) ने तो कमाल कर दिया क्योंकि वह क्रीज पर उतरते ही धमाकेदार बैटिंग करने लगे.

एक तरह से पंजाब के गेंदबाजों ने भी अनुशासनहीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों ने खराब फील्डिंग करके लखनऊ के बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया. बडोनी के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन (45 रन) ने चौके की हैट्रिक के साथ शुरुआत की. ऐसा लग रहा था कि आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनने जा रहा है, लेकिन सैम कुरेन और अर्शदीप ने आखिरी 2 ओवरों में कुल 22 रन देकर उस रिकॉर्ड को नहीं बनने दिया.

अथर्व तायडे ने पंजाब के लिए किया कमाल

पंजाब किंग्स की बात करें तो अथर्व तायडे ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं सिकंदर रजा ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार और नवीन उल हक ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं रवि बिश्नोई को दो और स्टोइनिस को एक सफलता मिली. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है.

 

लोकप्रिय पोस्ट