icon

IPL 2023 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों पर बरसाए पैसा, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री की थी. साल 2016 में टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही. सनराइजर्स ने तीन नॉकआउट मुकाबले जीते और फिर टीम चैंपियन बनी.

IPL 2023 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों पर बरसाए पैसा, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
SportsTak - Fri, 23 Dec 02:55 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री की थी. हैदराबाद आधारित फ्रेंचाइजी इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के नाम से थी. लेकिन वित्तीय संकट के चलते इस टीम को खत्म कर दिया गया. लेकिन इसके बाद सन टीवी नेटवर्क ने 85.05 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा. ये डील पांच साल के लिए हुई थी. मालिक ने डेक्कन चार्जर्स की टीम से 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

 

साल 2016 में टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही. सनराइजर्स ने तीन नॉकआउट मुकाबले जीते और फिर टीम चैंपियन बनी. टीम साल 2018 के फाइनल में भी पहुंची थी. टीम के साल 2022 सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो टीम 8वें पायदान पर रही थी. टीम ने इस सीजन कुल 14 मुकाबले खेले थे जिसमें उसे 6 में जीत और 8 में हार मिली थी. सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ चुके कुछ बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें डेल स्टेन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, राशिद खान, केन विलियमसन का नाम शामिल है.

 

कोच- ब्रायन लारा
होम ग्राउंड- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
आईपीएल टाइटल्स- 1 (2016)
मालिक- सन टीवी नेटवर्क


आईपीएल 2023 नीलामी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने अपने ही कप्तान केन विलियमसन विकेटकीपर निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है.

 

हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन- अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडन मार्क्रम*, भुवनेश्वर कुमार. फजलहक फरूकी*, ग्लेन फिलिप्स*, कार्तिक त्यागी, मार्को यानसिन*, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर.

 

रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट- जगदीशा सुचित, केन विलियमसन*, निकोलस पूरन*, प्रियम गर्ग, आर समर्थ, रोमारियो शेफर्ड*, सौरभ दुबे, सीन एबॉट*, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद

 

IPL 2023 Auction में किन्हें खरीदा: हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ रुपए), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरी क्लासेन (5.25 करोड़), आदिल रशीद (2 करोड़), मयंक मारकंडे (50 लाख), विवरांत शर्मा (2.6 करोड़), समर्थ व्यास (20 लाख रुपए), सनवीर सिंह (20 लाख), मयंक डागर (1.8 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख), अकील हुसैन (एक करोड़ रुपये), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये)

लोकप्रिय पोस्ट