icon

IPL 2023 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए किसे लिया और कितने पैसे दिए

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन तीन टीमों में शूमार है जिसने के से ज्यादा आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है.

IPL 2023 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए किसे लिया और कितने पैसे दिए
SportsTak - Fri, 23 Dec 05:05 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन तीन टीमों में शुमार है जिसने एक से ज्यादा आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक एक्टर शाहरुख खान और जूही चावला के पति जय मेहता हैं. फ्रेंचाइजी को साल 2008 में 262.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. ऐसे में ये टीम अब टूर्नामेंट इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर की टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई थी. केकेआर की टीम यहां 7वें पायदान पर रही थी. केकेआर ने 14 मैचों में कुल 6 मैच जीते थे और टीम ने 8 मैच गंवाए थे.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स तीन साल में दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. साल 2012 में टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. ये जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी. वहीं साल 2014 में टीम ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. ये जीत किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ मिली थी. केकेआर के बड़े नामों में सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस गेल और शोएब अख्तर शामिल हो चुके हैं.

 

कप्तान- श्रेयस अय्यर
कोच- चंद्रकांत पंडित
होम ग्राउंड- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
आईपीएल टाइट्लस -2 (2012, 2014)
मालिक- रेड चिलीज एंड मेहता ग्रुप

 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने टीम में तीन नए खिलाड़ियों को ट्रेड किया है जिमसें शार्दुल ठाकु, रहमानुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्ग्यूसन का नाम शामिल है. इसके अलावा पैट कमिंस, एलेक्स हेल्स और सैम बिलिंग्स पहले ही अपना नाम अगले सीजन से वापस ले चुके हैं.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसेल*, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन*, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज *, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन*, टिम साउदी*, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

 

IPL 2023 Auction से पहले रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: एरोन फिंच*, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स*, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने*, मोहम्मद नबी*, पैट कमिंस*, प्रथम सिंह, रमेश कुमार , रासिख डार, सैम बिलिंग्स*, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी

 

IPL 2023 Auction में किन्हें खरीदा: एन जगदीशन (90 लाख), वैभव अरोड़ा (60 लाख), सुयश शर्मा (20 लाख), डेविड वीजे (1 करोड़), कुलवंत खेजड़ोलिया (20 लाख), लिटन दास (50 लाख रुपये), मनदीप सिंह (50 लाख), शाकिब अल हसन (डेढ़ करोड़ रुपये).

लोकप्रिय पोस्ट