icon

IPL 2023 Auction: दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने ये खिलाड़ी, जानिए किसे कितने पैसे मिले

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले दो सीजन में सेमीफाइनल्स में पहुंची थी.

IPL 2023 Auction: दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने ये खिलाड़ी, जानिए किसे कितने पैसे मिले
SportsTak - Fri, 23 Dec 04:19 PM

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले दो सीजन में सेमीफाइनल्स में पहुंची थी. इसके बाद टीम साल 2012 और 2019 में प्लेऑफ्स में भी पहुंची. पहली बार टीम को साल 2020 में टाइटल जीतने का मौका मिला लेकिन टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार गई. साल 2021 में भी टीम ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंची, टीम ने लीग स्टेज में टॉप किया लेकिन टीम प्लेऑफ्स में बाहर हो गई. टीम का सबसे खराब प्रदर्शन साल 2011, 2013, 2014 और 2018 में रहा जहां टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही.

 

दिसंबर 2018 में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाने जाने लगा. इसके बाद 2019 और 2020 में टीम प्लेऑफ्स में पहुंची. टीम के लिए सबसे दमदार सीजन साल 2012 रहा जहां टीम ने 16 में से 11 मैच जीते. लेकिन साल 2013 से 2018 तक टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.

 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान- ऋषभ पंत
कोच- रिकी पोंटिंग
होम ग्राउंड- अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
आईपीएल खिताब- 0
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक- जीएमआर ग्रुप, जेएसडब्लू स्पोर्ट्स

 

टीम के अहम खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें वीरेंद्र सहवाग, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा का नाम शामिल है. वहीं टीम के साल 2022 प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था और टीम 5वें पायदान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 14 मुकाबले खेले थे जहां उसे 7 में जीत और 7 में हार मिली थी.

 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: अमन खान, एनरिक नॉर्खिया*, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वार्नर*, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी*, मिशेल मार्श*, मुस्तफिजुर रहमान*, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल*, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल

 

IPL 2023 Auction से पहले रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: अश्विन हेब्बर, के.एस. भरत, मनदीप सिंह, टिम सीफर्ट*

 

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2023 Auction में किन्हें खरीदा: फिल सॉल्ट (2 करोड़), इशांत शर्मा (50 लाख), मुकेश कुमार (5.5 करोड़), मनीष पांडे (2.4 करोड़), राइली रुसो (4.60 करोड़).

लोकप्रिय पोस्ट