icon

Indian T20 Team: टीम इंडिया में होगी रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश और मोहित शर्मा की एंट्री! इन दो दिग्गजों की छुट्टी तय

भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाएगी. यहां पांच टी20 खेले जाएंगे और इनके लिए टीम इंडिया में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

Indian T20 Team: टीम इंडिया में होगी रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश और मोहित शर्मा की एंट्री! इन दो दिग्गजों की छुट्टी तय
authorSportsTak
Mon, 12 Jun 06:47 PM

India Tour of West Indies 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाएगी. वह जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में रवाना हो सकती है. वेस्ट इंडीज में भारत को पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके लिए टीम इंडिया में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का कप्तानी करना तय है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय टी20 टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को पहली बार शामिल किया जा सकता है. उनके साथ ही जितेश शर्मा को भी लिया जा सकता है. इन दोनों ने हाल ही में आईपीएल 2023 में फिनिशर की भूमिका में जोरदार खेल दिखाया था. रिंकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कुछ असंभव से लगने वाले मैच जिताए थे तो जितेश ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाने की काबिलियत दिखाई थी. वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. रिंकू ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही लगातार पांच छक्के लगाकर मैच खत्म किया था.

 

टी20 टीम में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मोहित शर्मा को भी लिया जा सकता है. इन तीनों ने भी हालिया आईपीएल में धूम मचाई थी. गायकवाड़ पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अहम किरदार रहे थे. उन्होंने 16 मैच में 590 रन बनाए थे. वहीं जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए 14 मैच में 625 रन जुटाए थे. उनकी स्ट्राइक रेट भी इस दौरान जबरदस्त रही थी. इस युवा बल्लेबाज ने दिखाया था कि भारत को टॉप ऑर्डर में जिस तरह की फायरपावर चाहिए वह उनके पास हैं. मोहित शर्मा ने 27 विकेट लिए थे और गुजरात को लगातार दूसरे फाइनल तक ले गए थे. डेथ ओवर्स में उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया था.

 

ये सीनियर होंगे भारतीय टी20 टीम से दूर

 

रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर और अनुभवी बल्लेबाजों को अब टी20 टीम से अलग किया जा रहा है. टीम बैटिंग में पूरी तरह से रिफॉर्म करती दिख रही है. गेंदबाजी को देखा जाए तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. इन दोनों को आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 में अभी के लिए नहीं रखा जाएगा. अगला टी20 वर्ल्ड कप वैसे भी वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होना है तो उसके हिसाब से नए चेहरों को अभी से वहां के हालात के हिसाब से अभ्यस्त करना होगा. 
 

ये भी पढ़ें

Team India Upcoming schedule: WC को मिलाकर इन 9 देशों के खिलाफ भारत को खेलनी है इस साल सीरीज, जानें कब कहां और किससे होगा मुकाबला
कोहली-पुजारा और रोहित: टीम इंडिया के बिग थ्री की बढ़ती उम्र और घटते रन, कौनसे खिलाड़ी लेंगे इनकी जगह?
India WTC 2023-25 Schedule: भारतीय टीम अब अगले 2 साल में कब, किससे खेलेगी टेस्ट सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम

लोकप्रिय पोस्ट