icon

IPL 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटर आराम फरमाएंगे, टीमों से जुड़ने पर भी नहीं करेंगे ट्रेनिंग, जानिए क्यों

भारत (Indian Cricket Team) के जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का छोटा सा ब्रेक मिलेगा.

IPL 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटर आराम फरमाएंगे, टीमों से जुड़ने पर भी नहीं करेंगे ट्रेनिंग, जानिए क्यों
authorPTI Bhasha
Thu, 23 Mar 07:47 PM

भारत (Indian Cricket Team) के जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का छोटा सा ब्रेक मिलेगा. पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में इस सीजन के शुरुआती मुकाबले में आमने-सामने होंगे. समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिसमें उन्हें आराम देना सबसे ऊपर है.

 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का विकल्प होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें.’ 

 

अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे. जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई बार ऐसा मांग उठती है कि खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रखने को फैसला बीसीसीआई को लेना चाहिए.

 

कप्तान रोहित ने भी जताई थी चिंता


इस बीच चेन्नई वनडे के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईपीएल फ्रेंचाइज मालिकों और खुद खिलाड़ियों पर होगी. रोहित ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है जिन्हें वास्तव में प्लेइंग इलेवन में शामिल रहना था. वे (खिलाड़ी) सभी वयस्क हैं. इसलिए वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते हैं और अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट अधिक हो रही है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों से आराम ले सकते हैं. वैसे मुझे संदेह है कि ऐसा होगा.’

 

आईपीएल टीमों को वर्कलोड मैनेजमेंट के दिए संकेत


आईपीएल 28 मई को समाप्त होगा इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को लंदन के ओवल में सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए केवल एक सप्ताह से अधिक का ही समय मिल पाएगा. रोहित ने कहा कि 50 ओवरों के विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को संकेत दे दिए हैं.

 

उन्होंने कहा, ‘यह सब अब फ्रेंचाइज पर निर्भर है. खिलाड़ियों पर अब फ्रेंचाइज का अधिकार है इसलिए हमने उन्हें कुछ हद तक संकेत दे दिए हैं. आखिर में यह फ्रेंचाइज का फैसला होगा और सबसे महत्वपूर्ण यह खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने शरीर का ध्यान रखें.’

 

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के भावी कप्तान! IPL 2023 से पहले टीम डायरेक्टर का बड़ा बयान

INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को सुनाया, बोले- आईपीएल के चक्कर में...

'मैंने मदद करनी चाही पर द्रविड़ ने इनकार कर दिया', टीम इंडिया की स्पिन वाली दिक्कत पर पूर्व क्रिकेटर का दावा

लोकप्रिय पोस्ट