icon

T20 World Cup के बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, धोनी स्टाइल में किया ऐलान

केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेले. वे आखिरी बार 2020 में खेले थे. इसके बाद से उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में नहीं हुआ.

केदार जाधव 2014 से 2020 के बीच भारत के लिए खेले.
authorShakti Shekhawat
Mon, 03 Jun 03:12 PM

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि 3 जून को शाम तीन बजे से उन्हें रिटायर माना जाए. केदार ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेले. वे 2020 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. 39 साल के केदार हालांकि घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से सक्रिय थे और आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले थे. केदार दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने पिछले तीन दिन में संन्यास लिया है. 1 जून को दिनेश कार्तिक ने भी बतौर खिलाड़ी खेल छोड़ दिया था.

 

जाधव ने महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में  ट्वीट कर संन्यास की जानकारी दी. उन्हीं की तरह अपनी बात कही. साथ ही इंस्टाग्राम पर किशोर कुमार के गाने ‘जिंदगी के सफर में’ के साथ रील पोस्ट की. इस दौरान अपने करियर की अलग-अलग हाईलाइट्स की फोटोज पोस्ट की. केदार ने कैप्शन में लिखा,

 

मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और सहयोग देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. दोपहर तीन बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर मानिए.

 

 

 

केदार का कैसा रहा इंटरनेशनल करियर

 

केदार ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में वनडे मुकाबले से करियर शुरू किया था. इसके बाद वे कमोबेश लगातार भारत के लिए खेलते रहे. 2019 वर्ल्ड कप की टीम में भी वे शामिल थे. उनका आखिरी वनडे फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर था. इस दौरान 73 मैचों में 42.09 की औसत और 101.60 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए. दो शतक और छह अर्धशतक उन्होंने लगाए. 120 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वे विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं लेकिन भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने पार्ट टाइम बॉलिंग से भी ध्यान खींचा. वनडे में उन्होंने 27 विकेट चटकाए. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कामयाब नहीं रहे और केवल नौ मैच खेल सके.

 

केदार IPL में 5 टीमों का रहे हिस्सा

 

केदार ने आईपीएल में 95 मुकाबले खेले जो दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोच्चि टस्कर्स केरला और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आए. आईपीएल में उनके नाम 22.37 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से 1208 रन बनाए. 2018 से 2020 तक सीएसके के साथ उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा. केदार ने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में 87 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 48.03 की औसत से 6100 रन बनाए. 17 शतक और 23 अर्धशतक उनके नाम रहे. वहीं 186 लिस्ट ए मैचों में 45.61 की औसत से 5520 रन बनाए हैं.

 

ये भी पढ़ें

'बड़े खिलाड़ी हो तो World Cup जिताकर दो', पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर तगड़ा हमला, बोले- आपके टोले को 5 टूर्नामेंट मिले...

T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बुरा हाल, कमिंस का सामान खोया, स्टार्क-मैक्सवेल अमेरिका में फंसे तो स्टोइनिस की किट ही नहीं पहुंची
T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने क्‍या आजम खान को 'गैंडा' बुलाया? पाकिस्‍तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन का Video वायरल होने के बाद मचा बवाल

लोकप्रिय पोस्ट