icon

T20 WC 2024: भारत- पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत पहुंची 1.86 करोड़ रुपए, वर्ल्ड कप 2023 से है तीन गुना ज्यादा

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत- पाकिस्तान मैच की टिकटें सोल्ड आउट हो चुकी हैं. वहीं इनकी कीमत रिसेल वेबसाइट्स पर करोड़ों की पहुंच चुकी हैं.

रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी
authorNeeraj Singh
Mon, 04 Mar 05:58 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन महीने से भी कम का समय बाकी है. लेकिन इससे ठीक पहले ही फैंस के बीच इस वर्ल्ड कप मैच को लेकर अभी से रोमांच शुरू हो चुका है. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. ऐसे में टिकट की कीमतें अभी से ही आसमान छूने लगी हैं. यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने जा रहे 9 जून को मुकाबले की टिकटें पहले ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं. इसके अलावा कनाडा के खिलाफ होने वाले 15 जून के मुकाबले की टिकटें भी सोल्ड आउट हो गई हैं. लेकिन अगर आपको इसके बावजूद टिकट चाहिए तो आप स्टबहब और सीटगीक से 1.86 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं.

 

रिसेल वेबसाइट पर लाखों रुपए की टिकट


आईसीसी वेबसाइट के अनुसार अगर आप पहले फेज में टिकट खरीदते हैं तो आप इसे 497 रुपए में ले सकते हैं जो न्यूनतम कीमत हैं. वहीं सबसे महंगी टिकट की कीमत 33, 148 रुपए है. हालांकि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टिकट की कीमतों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा.

 

हालांकि टिकट की रिसेल वेबसाइट्स ने वीआईपी टिकटों की कीमत 33.15 लाख रुपए रखी है. वहीं प्लेटफॉर्म फीस को मिलाकर अंत में इसकी कुल कीमत 41.44 लाख रुपए हो जाती है. स्टबहब पर भारत- पाकिस्तान मैच की सबसे सस्ती टिकट 1.04 लाख रुपए है. वहीं सीटगीक पर ये कीमत 1.86 करोड़ रुपए है.

 

वर्ल्ड कप 2023 से तीन गुना ज्यादा है कीमत


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमत वर्ल्ड कप 2023 से तीन गुना ज्यादा है. टिकटों के सबसे बड़े मार्केटप्लेस पर सबसे महंगी टिकट की कीमत 57.15 लाख रुपए है. 22 फरवरी से फेज 1 टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. ऐसे में ये टिक्ट्स उन्हीं को मिलेंगी जो पहले खरीदेंगे. बता दें कि सिर्फ 10 दिन के भीतर ही ये टिकटें रिसेल वेबसाइट्स पर पहुंच गई हैं. अगर इन टिकटों की कीमत और ज्यादा बढ़ती रहीं तो एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल भी पीछे छूट सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए लॉन्च की जर्सी, राजस्थान की बांधणी डिजाइन ने लगाए चार चांद, चहल का भी रहा रोल, देखिए Video

IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

लोकप्रिय पोस्ट