icon

IND vs ENG: बुमराह की बहादुरी से भारत ने इंग्‍लैंड को 106 रन से दी मात, विशाखापट्टनम टेस्ट जीत सीरीज में की 1-1 से बराबरी

Ind vs ENG 2nd Test in Visakhapatnam: भारत ने दूसरे टेस्‍ट में शानदार जीत हासिल करके पांच मैचों में सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन कमाल कर दिया

भारत ने दूसरा टेस्‍ट मैच जीता
authorकिरण सिंह
Mon, 05 Feb 02:15 PM

India vs England 2024: भारत ने दूसरे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को पीट दिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों में सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. विशाखापट्टनम टेस्‍ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और उन्‍होंने चौथे दिन के दूसरे सेशन में ही भारत को 106 रन से जीत दिला दी. 

 

भारत ने यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल किया और इंग्‍लैंड की पहली पारी को 253 रन पर समेटकर भारत को मजबूत बढ़त दिलाई. बुमराह ने 45 रन पर छह‍ विकेट और कुलदीप यादव ने 71 रन पर तीन विकेट लिए. पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने शुभमन गिल (Shubman Gill ) के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाकर बेन स्‍टोक्‍स की टीम के सामने 399 रन का बड़ा लक्ष्‍य रखा. 

 

क्राउली की फिफ्टी

 

इंग्‍लैंड ने तीसरे दिन स्‍टंप तक 67 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. चौथे दिन के खेल की शुरुआत इंग्‍लैंड ने इससे आगे खेलते हुए की.  जैक क्राउली और रेहान अहमद ने अपनी पारी को सोमवार को आगे बढ़ाया. क्राउली के फिफ्टी लगाई, मगर दूसरे छोर पर रेहान अहमद, ओली पोप और जो रूट को आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पार्टनरशिप करने का मौका नहीं दिया. क्राउली की पारी को कुलदीप यादव ने 73 रन पर समेटा.

 

बुमराह बने काल

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की आधी टीम को 194 रन पर पवेलियन भेज दिया था.  इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्‍टोक्‍स भी भारतीय अटैक के सामने टिक नहीं पाए. हालांकि बेन फॉक्‍स और टॉम हर्टली ने थोड़ा परेशान किया. दोनों ने 36-36 रन बनाए, मगर बुमराह दोनों का काल बन गए. पहले तो उन्‍होंने फॉक्‍स को पवेलियन भेजा. फॉक्‍स की जगह क्रीज पर आए शोएब बशीर मुकेश कुमार के शिकार बने. इसके बाद बुमराह ने हर्टली को बोल्‍ड करके इंग्लिश पारी  को 69.2 ओवर में 292 रन पर समेट दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: बुमराह ने किया जॉनी बेयरस्टो का शिकार तो ट्रोल करने क्रीज पर पहुंचे अश्विन, दोनों के बीच हुई गाली- गलौज, VIDEO वायरल

IND vs ENG: एमएस धोनी जैसा काम करने चले केएस भरत, कर बैठे ये बड़ी गड़बड़, खतरनाक बल्लेबाज को मिला जीवनदान

IND vs ENG: भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, आगे मैच में नहीं लेगा हिस्सा

लोकप्रिय पोस्ट