icon

सुनील गावस्‍कर का भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के विनर को लेकर बड़ा बयान, कहा- 3-1 से जीतेगा...

सुनील गावस्‍कर का कहना है कि भारत SENA देशों में सीरीज में धीमी शुरुआत वाला देश है, इसीलिए पहला टेस्‍ट अहम होगा.

सुनील गावस्‍कर ने भारत की जीत की भविष्‍यवाणी की
authorकिरण सिंह
Sun, 01 Sep 04:26 PM

टीम इंडिया नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच जब बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करेगी तो रोहित शर्मा के कप्‍तानी करियर की भी सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक होगी. टीम इंडिया 2017 से टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को डोमिनेट कर रही है और इस बार भी टीम की नजर ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटाने की है. 

 

हर क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार भी कर रहा है. इस सीरीज के शुरू होने से करीब दो महीने भारतीय दिग्‍गज सुनील गावस्‍कर ने इस सीरीज के विजेता को लेकर भविष्‍यवाणी की है. मिड डे में अपने कॉलम में भारतीय दिग्‍गज ने भविष्‍यवाणी की है कि भारत 3-1 से सीरीज जीतेगा. उन्‍होंने इस भविष्‍यवाणी के पीछे की वजह भी बताई. उन्‍होंने लिखा-

 

ये मजेदार सीरीज होने वाली है, क्‍योंकि दोनों टीमों के पास टैलेंट है और ये दिखाएगा कि टेस्‍ट मैच हमारे गेम का अलटीमेट फॉर्मेट क्‍यों है. मेरी भविष्‍यवाणी 3-1 से भारत की जीत है. 

 

गावस्‍कर ने भारत के पक्ष में अपनी भविष्‍यवाणी की वजह भी बताई. गावस्‍कर ने ऑस्‍ट्रेलिया की कमजोरी उसकी बैटिंग बताई है. उनका कहा-  

 

डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उनकी ओपनिंग की समस्‍या बढ़ गई है. मिडिल ऑर्डर भी डगमगा गया है. ऑस्‍ट्रेलिया टीम चुनौती के लिए तैयार है. भारत SENA देशों में सीरीज में धीमी शुरुआत वाला देश है, इसीलिए पहला टेस्‍ट अहम होगा. इससे पहले  वो पूरी तरह से फर्स्‍ट क्‍लास मैच भी नहीं रहे हैं. 

 

कुछ टेस्‍ट मैचों के बीच सप्‍ताहभर का अंतराल है, जो उनके खिलाफ जा सकता है. हालांकि आजकल ज्‍यादातर दौरे करने वाली टीमों के लिए शेड्यूल ऐसा ही है. 

 

ये भी पढ़ें

'150-160 की रफ्तार वाली गेंद उन्‍हें 120 की दिखती है', रोहित शर्मा को लेकर भारतीय अंपायर का बड़ा बयान, बोले- उन्‍हें अंपायरिंग करना बहुत आसान है

WBBL Draft: स्मृति मांधना समेत छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी महिला बिग बैश लीग, हरमनप्रीत कौर रह गईं खाली हाथ

ENG vs SL: ऑएन मॉर्गन ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग से मना करने पर इंग्लिश टीम को लताड़ा, बोले- सब कुछ होने पर भी आप लोग...

लोकप्रिय पोस्ट