icon

India ODI World Cup 2023 schedule: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर, टीम इंडिया के सभी 9 मैचों का शेड्यूल यहां

ICC Mens ODI World Cup schedule: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया कुल 9 मुकाबले खेलेगी जहां उसे पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

india odi world cup 2023 schedule: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर, टीम इंडिया के सभी 9 मैचों का शेड्यूल यहां
authorSportsTak
Tue, 27 Jun 12:23 PM

आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल (ICC ODI World Cup Schedule) जारी कर दिया गया है. आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और ये ग्रैंड टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. पहले मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों की टक्कर होगी. यानी की 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे संग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगी. वहीं 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.  ऐसे में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ कब और कहां कहां मुकाबला खेलेगी चलिए जानते हैं भारत का पूरा शेड्यूल.

 

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल:

 

8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान- दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान-  अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड- धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड- लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2- मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता
11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1- बैंगलोर
15 नवंबर -पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद

 

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहली 8 टीमें पहले ही क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि आखिरी की दो टीमों का नाम 9 जुलाई को सामने आ जाएगा. हर टीम को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 9 दूसरी टीमों से टक्कर लेनी होगी. इसके बाद टॉप की 4 टीमें नॉकआउट स्टेज और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

बता दें कि तीनों नॉकआउट मुकाबले डे नाइट मैच होंगे. जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.

 

टूर्नामेंट वेन्यू


भारत के कुल 10 स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल है. इसके अलावा गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Cricket World Cup 2023 Schedule जारी, 5 अक्टूबर को उद्घाटन मैच, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को, पाकिस्तान से टक्कर 15 को, देखिए पूरा कार्यक्रम

Ashes 2023: 'टीम से ड्रॉप होने की अब मुझे आदत पड़ गई है', दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बड़ा बयान

 

लोकप्रिय पोस्ट