icon

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी, जानिए किसने सबसे पहले लगाया टेस्ट खेलने का शतक और किसने खेले सबसे ज़्यादा टेस्ट?

IND vs ENG, Ashwin 100th Test : भारत के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेल चुके हैं और सबसे पहले ये कीर्तिमान किसके नाम रहा.

1974 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर
authorShubham Pandey
Fri, 01 Mar 03:15 PM

IND vs ENG, Ashwin 100th Test : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आर. अश्विन (R. Ashwin) के लिए काफी ख़ास होने वाला है. अश्विन अभी तक अपने करियर के 99 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं और अब वह धर्मशाला टेस्ट मैच के रूप में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित होंगे. अश्विन को अगर इंग्लैंड के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाले धमर्शाला टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उसी पल वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अभी तक के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसे में चालिए जानते हैं कि भारत के लिए किस खिलाड़ी ने सबसे पहले लगाया 100 टेस्ट खेलने का शतक और किसने सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच अभी तक भारत के लिए खेले?


सुनील गावस्कर 


भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान सबसे पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने नाम किया. गावस्कर ने 1971 से 1987 तक के अपने करियर में भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 10122 रन दर्ज हैं.

 

दिलीप वेंगसरकर


सुनील गावस्कर के बाद भारत के अन्य पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का नाम आता है. वेंगसरकर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने 1976 से 1992 तक 116 टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 6868 रन दर्ज हैं.

 

कपिल देव 


भारत के वर्ल्ड कप 1983 विजेता कप्तान कपिल देव भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. कपिल देव ने 1978 से 1994 के बीच 131 टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 5248 रन और 434 भी शामिल हैं.

 

सचिन तेंदुलकर 


भारत के लिए चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है और वह भारत के लिए सबसे अधिक 200 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन दर्ज हैं.

 

राहुल द्रविड़ 


राहुल द्रविड़ भी भारत के लिए 163 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 13265 रन दर्ज हैं.

 

अनिल कुंबले 


भारत के लिए दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी 132 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं.

 

वीवीएस लक्ष्मण 


भारत के टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी 100 से अधिक 134 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 8781 रन दर्ज हैं.

 

सौरव गांगुली 


भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी 100 से अधिक 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 7212 रन दर्ज हैं.

 

विराट कोहली 


टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी अभी तक 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बना चुके हैं.

 

हरभजन सिंह 

 

टीम इंडिया के धाकड़ ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट अपने नाम किए. 

 

इशांत शर्मा 


भारत के धाकड़ तेज गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा भारत के लिए अभी तक 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट ले चुके हैं.

 

चेतेश्वर पुजारा 


टीम इंडिया से पिछले साल 2023 से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा अभी तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बना चुके हैं.

 

वीरेंद्र सहवाग 


भारत के टेस्ट क्रिकेट के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने करियर में 103 टेस्ट मैचों में 8503 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

IND vs ENG: आर अश्विन का भारत के 92 साल के इतिहास में दर्ज होगा नाम! यहां देखें 100 टेस्‍ट खेलने वाले भारतीय प्‍लेयर्स की पूरी लिस्‍ट

लोकप्रिय पोस्ट