icon

IND vs ZIM : 4-2-13-4 रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे में रचा इतिहास, 4 विकेट लेकर बुमराह और हरभजन के रिकॉर्ड क्लब में बनाई जगह

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रवि बिश्नोई ने चार विकेट लेकर तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान रवि बिश्नोई
authorShubham Pandey
Sat, 06 Jul 06:22 PM

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रवि बिश्नोई ने कमाल कर दिखाया. बिश्नोई की फिरकी के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिक नहीं सके और उन्होंने चार ओवर में दो मेडन के साथ 13 रन देकर चार विकेट झटके. इस कमाल के स्पेल के साथ ही रवि बिश्नोई ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी और जसप्रीत बुमराह व हरभजन सिंह के क्लब में जगह बनाई.

 

बिश्नोई का करिश्माई 'चौका' 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी करने आए शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसका पूरा फायदा रवि बिश्नोई ने उठाया. लेग स्पिनर बिश्नोई ने अपनी कहर फिरकी से दो बल्लेबाजों को बिश्नोई ने क्लीन बोल्ड किया. जबकि चार ओवर के स्पेल में दो ओवर मेडन भी फेंके. इस तरह भारत के लिए एक टी20 मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले रवि बिश्नोई अब भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इस क्लब में जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है. वहीं बिश्नोई की गेंदबाजी से जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 115 रन ही बना सकी.

 

 

T20I मैच में 2 मेडन करने वाले भारतीय गेंदबाज़ :-

 

हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड (2012)
जसप्रीत बुमराह बनाम पाकिस्तान (2016)
भुवनेश्वर कुमार बनाम यूएई (2016)
भुवनेश्वर कुमार बनाम नीदरलैंड्स (2022)
रवि बिश्नोई बनाम जिम्बाब्वे (2024)


एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार या उससे अधिक विकेट सबसे ज्यादा बार लेने वाले भारतीय गेंदबाज :-

 


3 बार - कुलदीप यादव
3 बार - युजवेंद्र चहल
2 बार - रविचंद्रन अश्विन
2 बार - रवि बिश्नोई

 

रवि बिश्नोई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना अभी तक का बेस्ट स्पेल फेंका :-

 

4/13 बनाम जिम्बाब्वे, 2024
4/16 बनाम वेस्टइंडीज, 2022
3/24 बनाम नेपाल, 2023
3/32 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023

 

ये भी पढ़ें : -

IND vs ZIM : 1699 दिनों के बाद टीम इंडिया में इस धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी, शुभमन गिल की कप्तानी में मिला बड़ा मौका

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

Exclusive: श्रीलंका में कैसे होगा India vs Pakistan? टीम इंडिया के Champions trophy 2025 के लिए पाकिस्‍तान जाने पर बड़ी अपडेट

लोकप्रिय पोस्ट