icon

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में नहीं मिलेगा मौका! ये खिलाड़ी होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को शायद मौका नहीं मिल पाएगा.

ind vs sl: सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में नहीं मिलेगा मौका! ये खिलाड़ी होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
SportsTak - Mon, 09 Jan 10:41 PM

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को शायद मौका नहीं मिल पाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि फॉर्म जरूरी है लेकिन फॉर्मेट भी जरूरी है. रोहित शर्मा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसके जरिए संकेत दिया कि पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में सूर्या की जगह श्रेयस अय्यर को तरजीह मिलेगी. रोहित ने कहा कि जिन भी खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में रन बनाए हैं उन्हें मौका दिया जाएगा. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है उन्हें मौका मिलेगा. यह सामान्य सी बात है. कभी कभी हम जब अलग फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की तुलना करते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. मैं फॉर्म को समझता हूं. फॉर्म महत्वपूर्ण है और साथ ही फॉर्मेट भी.’

 

रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 और वनडे फॉर्मेट को मिक्स करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'देखिए मुझे लगता है कि यह अच्छा सिरदर्द है. ईमानदारी से कहूं तो हम उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेंगे जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. समस्या तब होती है जब हम दो अलग-अलग फॉर्मेट को मिक्स कर देते हैं. वनडे एक अलग फॉर्मेट है. टी20 से थोड़ा अलग है और हम स्पष्ट हैं कि जिन्होंने अच्छा किया है उन्हें हम मौके देंगे.'

 

राहुल के पास वनडे में कीपिंग का जिम्मा

ऋषभ पंत के कार हादसे का शिकार होने से काफी पहले ही तय कर लिया गया था कि केएल राहुल को वनडे में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिससे वह विश्व कप से पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम में अपनी जगह बचा पाएं. सूर्यकुमार ने श्रीलंका ने खिलाफ राजकोट में तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेलकर भारत की 91 रन जीत में अहम भूमिका निभाई थी जिससे टीम ने सीरीज 2-1 से जीती.

 

श्रेयस ने 39 वनडे में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 96 की है. रोहित ने कहा, 'हमें देखना होगा कि हमारे लिए वनडे में किसने अच्छा किया है और किन कंडीशन में वे खेले हैं. उन्होंने दबाव में रहकर रन बनाए हैं. फैसला लेने से पहले हम इन सब बातों को ध्यान में रखेंगे.''

 

भारत को आगे किससे खेलना है

भारत को 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में से नौ अगले तीन महीने में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (तीनों के खिलाफ तीन-तीन) के खिलाफ खेलने हैं जिसके बाद खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे. विश्व कप से पहले भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है और स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. दोनों सीरीज में तीन-तीन मैच होंगे. सितंबर में एशिया कप भी होगा जिसका स्थल अभी तय नहीं है.

लोकप्रिय पोस्ट