icon

IND vs SL: दो दिन में श्रीलंका के दो तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, चामीरा के बाद अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आगाज से पहले श्रीलंका को दो दिन के अंदर दो झटके लग गए हैं. दो दिन में श्रीलंका के दो तेज गेंदबाज सीरीज से बाहर हो गए हैं.

नुवान तुषारा चोटिल हो गए हैं
authorकिरण सिंह
Thu, 25 Jul 12:21 PM

दो दिन में श्रीलंका के दो तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दुष्मंता चामीरा के बाद अब नुवान तुषारा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. ट्रेनिंग के दौरान नुवान के बाएं हाथ की उंगली टूट गई है. क्रिकइंफो के अनुसार टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने इसकी पुष्टि है कि चोट नुवान के नॉन बॉलिंग हाथ में लगी है. फिर भी ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्‍हें बाहर रखना पड़ेगा. हलंगोडा ने कहा कि चोट बुधवार देर रात उस समय लगी थी, जब श्रीलंका की टीम ट्रेनिंग कर रही थी. वो फील्डिंग अभ्यास कर रहे थे.

 

नुवान से पहले तेज गेंदबाज दुष्‍मंथा चामीरा भी चोट के चलते भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. असिथा फर्नांडो ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया है. हालांकि नुवान के रिप्‍लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. उन्‍हें दिलशान मदुशंका रिप्‍लेस कर सकते हैं.

 

श्रीलंका के बेस्‍ट गेंदबाजों में से एक हैं नुवान

 

नुवान इस साल टी20 में श्रीलंका की प्‍लेइंग XI का लगातार हिस्सा रहे हैं. वे टी20 वर्ल्‍ड कप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे थे. उन्होंने श्रीलंका के तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे. इस साल की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी. चामीरा के बाद श्रीलंका के लिए नुवान बड़ा झटका है. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा.

 

श्रीलंका टी20 स्क्वॉड: 

 

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीष तीक्षणा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीसा पथिराना,  बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो

 

ये भी पढ़ें

अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने इंग्लैंड में मचाई धूम, वनडे मैच में टीम ने बनाए 369 रन, विरोधी को 89 रनों पर रोका

बड़ी खबर: अर्शदीप सिंह का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू! वर्ल्‍ड चैंपियन को चयन से पहले करना पड़ सकता है ये काम

Paris Olympics 2024: ड्रोन से न्‍यूजीलैंड महिला टीम की जासूसी करने वाले डिफेंडिंग चैंपियन के कोचिंग स्‍टाफ को मिली सजा, ओपनिंग सेरेमनी से पहले बवाल

लोकप्रिय पोस्ट