icon

IND vs SL: श्रीलंका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, जानिए इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी जीत

नई दिल्‍ली.

ind vs sl: श्रीलंका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, जानिए इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी जीत
SportsTak - Sun, 15 Jan 08:15 PM

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (World Record) 317 रनों के अंतर से मात देकर क्‍लीन स्‍वीप किया. ये न सिर्फ भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है बल्कि वनडे क्रिकेट इतिहास (One Day Cricket History) की भी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले वनडे क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत 257 रनों की थी जो उसने 19 मार्च, 2007 को बरमुडा को हराकर दर्ज की थी. ये मैच 2007 वनडे वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा था. इसके अलावा जहां तक वनडे क्रिकेट इतिहास की पिछली सबसे बड़ी जीत की बात है तो ये रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के नाम दर्ज था जो उसने 1 जुलाई 2008 को आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों की जीत के साथ बनाया था. श्रीलंका पर भारत की इस करिश्‍माई जीत के बाद आइए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की पांच सबसे बड़ी जीत कौन सी हैं.

 

भारत की वनडे में पांच सबसे बड़ी जीत
1. श्रीलंका को 300 रन से हराया. (15 जनवरी, 2023, तिरुअनंतपुरम)
2. बरमुडा को 257 रन से मात दी. (19 मार्च, 2007, पोर्ट ऑफ स्‍पेन)
3. हांगकांग को 256 रन से दी शिकस्‍त. (25 जून, 2008, कराची)
4. बांग्‍लादेश को 227 रन से हराया. (10 दिसंबर, 2022, चटगांव)
5. वेस्‍टइंडीज को 224 रन से मात दी. (29 अक्‍टूबर, 2018, ब्रेबोर्न)

 

वनडे इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत
1. भारत ने श्रीलंका को 300 रन से हराया. (15 जनवरी, 2023, तिरुअनंतपुरम)
2. न्‍यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रन से मात दी. (1 जुलाई 2008, एबरडीन)
3. ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्‍तान को 275 रन से दी शिकस्‍त. (4 मार्च 2015, पर्थ)
4. साउथ अफ्रीका ने जिम्‍बाब्‍वे को 272 रन से हराया. (22 अक्‍टूबर, 2010, बेनोनी)
5. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 258 रन से मात दी. (11 जनवरी, 2012, पार्ल)

 

मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने यहां श्रीलंका के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. पहले शुभमन गिल का शतक आया और फिर विराट की वो पारी देखने को मिली जिसकी कमी महीनों से खल रही थी. गिल ने 97 गेंद पर 116 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं विराट ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने 110 गेंद पर नाबाद 116 रन ठोक टीम के स्कोर को 390 तक पहुंचा दिया. विराट ने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए. विराट ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 73 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और अपने खाते में कुल 4 विकेट डाले.

 

लोकप्रिय पोस्ट