icon

IND vs SL: 'हार्दिक कमबैक करेगा', टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ने ठोका दावा, बताया पंड्या को लेकर क्या है सेलेक्टर्स की समस्या

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला लिया. भारतीय सेलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या की जगह टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया.

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के खिलाड़ी
authorSportsTak
Tue, 06 Aug 03:59 PM

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला लिया. भारतीय सेलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या की जगह टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. इतना ही नहीं उप-कप्तान के रोल के लिए भी सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना. इस दौरे पर शुभमन गिल को वनडे और टी20 सीरीज का उपकप्तान बनाया गया. अब ऐसा लगता है कि पंड्या का टीम इंडिया में कप्तान के तौर पर वापसी करना संभव नहीं है. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस बीच उनकी जमकर तारीफ की है.

 

हार्दिक करेंगे कमबैक

 

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 पहली बार बतौर कप्तान सभी को अपना फैन बनाने में सफल हुए थे. इसके बाद वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के कप्तान बने थे. साल 2023 में वह स्थायी टी20 कप्तान बनने के लिए तैयार थे क्योंकि रोहित ने इस सीरीज से दूरी बना ली थी. लेकिन रोहित की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी के बाद हार्दिक को उनका डिप्टी बना दिया गया. हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 कप्तान और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. जिसके बाद आर श्रीधर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा,

 

मुझे यकीन है कि हार्दिक वापस आएंगे. उन्होंने 16 से 20 के बीच दो महत्वपूर्ण ओवर फेंककर आपको विश्व कप जिताया है. आखिरी ओवर निश्चित रूप से भारतीय दृष्टिकोण से शानदार था. अगर उन्हें कोई परेशानी होती है, तो वे पहले की तरह ही वापसी करेंगे. लेकिन हार्दिक एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पाना मुश्किल है, उनके जैसा क्रिकेटर मिलना मुश्किल है. जब तक वे क्रिकेट खेल रहे हैं, हम उनका अच्छे से ख्याल रख सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे मार्की सीरीज़ और सभी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें.

 

बता दें कि अब यहां से हार्दिक नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. भारत को नवंबर में चार टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना है और हार्दिक इस सीरीज के लिए वापसी करेंगे. फिलहाल वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और रेड बॉल क्रिकेट उन्होंने लंबे अरसे से नहीं खेला है. 


ये भी पढ़ें

Paris Olympic 6th August India Schedule: भारत 44 साल बाद हॉकी फाइनल में जगह बनाने उतरेगा, नीरज चोपड़ा-विनेश फोगाट शुरू करेंगे अभियान, देखिए पूरा शेड्यूल

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल

लोकप्रिय पोस्ट