icon

IND vs PAK: टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत का पाकिस्‍तान पर दबदबा, 2007 से 2022 के बीच खेले कुल सात मैच, जानें दोनों का Head to Head Record

IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में आठवीं बार आमने सामने होगी. दोनों के बीच 2007 से 2024 के बीच कुल सात मैच खेले गए.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत की जीत का जश्‍न मनाते विराट कोहली (PC: Getty)
authorकिरण सिंह
Sat, 08 Jun 04:25 PM

भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को न्‍यूयॉर्क में आमने सामने होगी. दोनों टीमें अमेरिका में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दोनों के बीच ये 8वां मुकाबला होने जा रहा है. अब तक दोनों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में खेले गए कुछ सात मैचों में टीम इंडिया का दबदबा रहा. दोनों टीमों 2007 में पहले टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप स्‍टेज में पहली बार टकराई थी, जहां दोनों के बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच खेला गया. 

 

2007 टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर ही जीता था. इस फॉर्मेट के वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड  की बात  करें तो दोनों के बीच अब तक सात मैच खेले गए, जिसमें भारत ने पांच बार जीत हासिल की तो पाकिस्‍तान सिर्फ एक बार ही मैच जीत पाया. एक मैच दोनों के बीच टाई रहा.


IND vs PAK का T20 World Cup में Head to Head Record 

 

2007:  साल 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्‍तान के बीच पहली बार मुकाबला खेला. ग्रुप स्टेज में खेला गया ये मैच टाई रहा, जिसके बाद भारत ने बॉलआउट में बाजी मारी.

 

2007: टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 का खिताबी मुकाबला भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया था, जहां  भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.

 

2012:  भारत ने 2012 में  8 विकेट से जीत हासिल करके टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान पर जीत की हैट्रिक लगाई थी.


2014: टी20 वर्ल्‍ड कप 2014 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.

 

2016:  भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.

 

2021: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में पाकिस्‍तान की टीम भारत के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोल पाई थी. टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार पांच हार के बाद पाकिस्‍तान ने पहली जीत हासिल की थी. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.  

 

2022:  पिछले वर्ल्‍ड कप में मिली करारी शिकस्‍त का हिसाब टीम इंडिया ने 2022 में बराबर किया और पाकिस्तान को 4 विकेट से पीट दिया. 

 

ये भी पढ़ें :-

Exclusive:'पाकिस्‍तानी टीम एक पंख की चिड़िया', IND vs PAK मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- उनके तो मीम्‍स बन रहे हैं, बैटिंग तो है नहीं, Video

'म्‍यूजिकल चेयर में फंसा रहा पाकिस्‍तान', PAK की USA के हाथों हार पर भड़का दिग्‍गज, कहा- हमारे पास तो दो ओवर का भी प्‍लान नहीं था, Video

IND vs PAK: विराट कोहली ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के खिलाफ लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, मैच से ठीक पहले दो बार की बैटिंग प्रैक्टिस, जानें वजह

लोकप्रिय पोस्ट