icon

IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान ने बेन स्‍टोक्‍स का बनाया तमाशा, बैजबॉल की सरेआम उड़ाई धज्जियां, कहा- असली टेस्‍ट बल्‍लेबाजी तो भारत ने की है

India vs England, 3rd Test: भारत ने राजकोट टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम को 434 रन से बुरी तरह से हरा दिया था, जिसके बाद इंग्‍लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ रही है.

राजकोट टेस्‍ट के चौथे दिन अंपायर के एलबीडब्‍ल्‍यू के फैसले पर रिएक्‍ट करते जो रूट
authorकिरण सिंह
Mon, 19 Feb 04:31 PM

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को राजकोट टेस्‍ट में भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. भारत ने बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को चौथे दिन ही 434 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्‍लैंड की इस हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन ने बेन स्‍टोक्‍स का तमाशा बनाया. उन्‍होंने स्‍टोक्‍स और इंग्‍लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्‍कलम को जमकर सुनाया. 

 

वॉन ने सरेआम इंग्‍लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी. वॉन ने ‘टेलीग्राफ’ पर अपने कॉलम में इंग्‍लैंड की टीम पर जमकर भड़ास निकाली. उन्‍होंने लिखा-

 

स्टोक्स और मैकुलम के नेतृत्व में ये सबसे खराब हार थी और इसने उनकी रणनीति की भी पोल खोल कर रख दी है. वे हर मौके पर आक्रामक नहीं हो सकते, उन्हें अपने लम्हों को चुनना होगा.

 

 

जायसवाल और गिल की तारीफ

वॉन ने राजकोट टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की और इंग्‍लैंड के सामने उन दोनों बल्‍लेबाजों का उदाहरण रखा. उन्‍होंने कहा- 

 

इंग्‍लैंड को ये देखने की जरूरत है कि तीसरे दिन जायसवाल और गिल ने कैसा प्रदर्शन किया. उन्होंने 30 या 40 गेंदों तक दबाव झेला और फिर बाउंड्री लगानी शुरू की. यही टेस्ट बल्लेबाजी है. भारत ने 228.5 ओवर में 875 रन बनाए. कोई भी भारत की बल्लेबाजी को बोरिंग नहीं कह सकता.


स्‍टोक्‍स के लिए राजकोट में मिली हार चेतावनी

इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्‍ट अपने नाम किया था, मगर इसके बाद विशाखापतनम में भारत ने वापसी की और राजकोट में भी अपना जीत का सफर जारी रखा. हैदराबाद टेस्‍ट के बाद इंग्लैंड के लिए चीजें खराब होती गईं. मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले. वॉन ने कहा-

 

निश्चित रूप से इतनी भारी हार बेन स्टोक्स और उनके खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी है. इंग्लैंड का मानना है कि सब कुछ सकारात्मक है लेकिन उन्हें बेहतर बल्लेबाजी कैसे करें इस पर बातचीत करने की जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना

अश्विन को लेकर पत्नी प्रीति ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ, कहा- हमारे जीवन के...

लोकप्रिय पोस्ट