icon

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा को शतक बनाने में बेन स्टोक्स ने की मदद, इंग्लैंड की टीम को नहीं होगा कप्तान की इस कारगुजारी पर यकीन

Ravindra jadeja century, IND vs ENG: भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्‍ट में शतक ठोक‍ दिया है. ये उनके टेस्‍ट करियर का चौथा शतक है

शतक का जश्‍न मनाते रवींद्र जडेजा
authorकिरण सिंह
Thu, 15 Feb 05:25 PM

Ravindra jadeja century, IND vs ENG: चोट से वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने राजकोट में शतक ठोक दिया है. जडेजा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में अपने टेस्‍ट करियर का चौथा शतक लगाया. उन्‍होंने 198 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. जडेजा को शतक बनाने में इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स का भी बहुत बड़ा हाथ रहा. दरअसल 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्‍टोक्‍स की वजह से जडेजा आउट होने से बच गए. उस समय वो 93 रन पर थे. यानी अपने शतक से सात रन दूर थे.

 

टॉम हर्टली के ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा मुश्किल में फंस सकते थे. ब्रॉडकास्‍टर के रिप्‍ले में साफ दिखा कि गेंद पैड पर पहले लगी. बॉल ट्रैकिंग में भी तीन रेड्स नजर आ रहे थे. गेंद मिडिल स्‍टंप को हिट कर भी कर रही थी, मगर स्‍टोक्‍स (ben stokes) ने रिव्‍यू लेने में कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और जडेजा बाल-बाल बच गए. इसके बाद तो भारतीय ऑलराउंडर ने 198 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. उन्‍होंने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्‍के लगाए.  

 

जडेजा और रोहित के दम पर संभली भारतीय पारी

जडेजा के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक पांच विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. भारत ने एक समय 33 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, मगर फिर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और जडेजा की शतकीय पारी और सरफराज खान की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम की स्थिति संभली. जडेजा अभी 110 रन पर टिके हुए हैं. वो इंग्‍लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. 

 

इंग्‍लैंड को स्टोक्‍स पर नहीं होगा यकीन

इंग्‍लैंड के पास उन्‍हें पहले दिन ही पवेलियन भेजने का मौका था, मगर इंग्लिश टीम को अपने कप्‍तान की इस बात पर शायद ही यकीन हो कि उन्‍होंने हाथ आए मौके को छोड़ दिया. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में जडेजा ने पहली पारी में 87 रन ठोके थे, जबकि दूसरी पारी में वो दो रन पर रन आउट हो गए थे. स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें रन आउट किया था. इस दौरान जडेजा चोटिल भी हो गए थे, जिस वजह से वो विशाखापतनम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए थे.  

 

ये भी पढे़ं-

IND vs ENG: विराट कोहली के इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से हटने पर जय शाह का बड़ा बयान, बोले- बिना मतलब की छुट्टी लेने वाले...

क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया

जय शाह ने IPL के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट छोड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर्स को दी सख्त चेतावनी, बोले- नखरे नहीं चलेंगे…

लोकप्रिय पोस्ट