icon

T20 WC, IND vs BAN Warm Up : भारत-बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच में क्या बारिश बनेगी विलन? जानिए मौसम का हाल

T20 WC, IND vs BAN Warm Up : भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क में होने वाले प्रैक्टिस मैच में क्या बारिश खलल डालेगी, मौसम का हाल आया सामने.

अमेरिका का नसाउ क्रिकेट स्टेडियम
authorShubham Pandey
Sat, 01 Jun 07:28 AM

T20 WC, IND vs BAN Warm Up : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 से पहले अभ्यास मैच एक जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब अभ्यास मैच से ही जीत का क्रम जहां जारी रखने उतरेगी. वहीं बांग्लादेश अपनी मजबूत तैयारियों का इरादा पेश करने के लिए टीम  इंडिया को चुनौती देगी. ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अभ्यास मैच से पहले चलिए जानते हैं. न्यूयॉर्क के मौसम का हाल और पिच का मिजाज.


न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम ?


टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच अमेरिका में न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच के दिन मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक जा सकता है. पूरे दिन मौसम साफ़ रहेगा जबकि रात में काले बादल मंडराने की आशंका जताई जा रही है. जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अभ्यास मैच में मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा.

 

कैसा होगा पिच का मिजाज ?


न्यूयॉर्क के नए मैदान की पिच के बारे में बात करें तो इसका मिजाज थोड़ा ऑस्ट्रेलिया जैसा होगा. क्योंकि इस मैदान पर ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये मैदान भी समुद्र के नजदीक है तो पिच में बाउंस और तेज गति के गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है. बाकी अभी तक इस मैदान में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है तो ज्यादा कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भी अभ्यास मैच में पिच के रवैये का अच्छी तरह से आंकलन करना चाहेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को इसी मैदान में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC, IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मैच से पहले रोहित शर्मा के मुरीद हुए शाकिब अल हसन, कहा - वो अकेले दम पर…

IPL 2025 के लिए हर एक टीम कितने खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन, मेगा ऑक्शन के लिए जानिए क्या है नियम? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

T20 WC, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है महामुकाबला, जानिए पूरा समीकरण और गणित

लोकप्रिय पोस्ट