icon

IND vs BAN: इशान किशन ने दोहरा शतक ठोक चटगांव में मचाई तोड़फोड़, तूफानी बल्लेबाजी देख थर-थर कांपे बांग्लादेशी गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर इशान किशान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नया इतिहास बना दिया है.

ind vs ban: इशान किशन ने दोहरा शतक ठोक चटगांव में मचाई तोड़फोड़, तूफानी बल्लेबाजी देख थर-थर कांपे बांग्लादेशी गेंदबाज
SportsTak - Sat, 10 Dec 02:16 PM

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर इशान किशान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नया इतिहास बना दिया है. इशान किशन ने 200 रन जड़ दिए हैं. तीसरे वनडे में इशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली और इस बल्लेबाज ने आते ही छक्के- चौके बरसाने शुरू कर दिए. इशान किशन की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, उन्होंने 85 गेंदों पर पहले तो अपने 100 रन पूरे किए और फिर अगली 18 गेंदों पर ही ये बल्लेबाज 150 के स्कोर पर पहुंच गया. इसके बाद भी इशान का बल्ला शांत नहीं हुआ और उन्होंने 126 गेंदों पर 200 रन ठोक नया इतिहास रच दिया. इशान किशन अब भारत के बाहर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

 

इशान किशन अब दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. 

 

 


किशन का कमाल
इशान ने 0-50 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 49 गेंदों का सहारा लिया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद 50 से 100 तक पहुंचने में उन्होंने 36 गेंदें ली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. फिर इशान ने 100 से 150 तक पहुंचने में कुल 18 गेंदों का सहारा लिया जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाया. और इसके बाद तुरंत ही उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. 

 

सबसे तेज 200
इशान किशन अब वनडे में सबसे तेजी से 200 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 126 गेंद पर ये कमाल किया है. इससे पहले क्रिस गेल के नाम ये रिकॉर्ड था जब उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद पर 200 रन ठोके थे. वहीं उससे पहले वीरेंद्र सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड था. सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 140 गेंद पर ये धमाका किया था.

 

बता दें कि इशान किशन ने अपने पहले 100 रन 85 गेंद पर पूरा किया जबकि दूसरा 100 उन्होंने 41 गेंद पर पूरा किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 22 चौके और 9 छक्के लगाए. वहीं भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा 3 बार ऐसा कर चुके हैं. जबकि सचिन, सहवाग और किशन के नाम ये एक बार ही है. वहीं 24 साल की उम्र में सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें इशान किशन सबसे ऊपर आ चुके हैं. इशान के नाम अब 210 रन हैं. जबकि धोनी के नाम नाबाद 183 रन थे. वहीं विराट ने भी 183 रन बनाए थे और क्विंटन डी कॉक ने 178 रन बनाए थे.

लोकप्रिय पोस्ट