icon

IND vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज के लिए किया 16 खिलाड़ियों का ऐलान, पाकिस्तान को पटखनी देने वाले इस धुरंधर की छुट्टी, जानिए टीम में किसे मिली जगह

Bangladesh test Squad vs India: बांग्‍लादेश ने भारत दौरे से उस खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है, जिसने पाकिस्‍तान को पटखनी दी थी. पाकिस्‍तान दौरे के स्‍क्‍वॉड से बांग्‍लादेश ने एक बदलाव किया है 

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज
authorकिरण सिंह
Thu, 12 Sep 12:23 PM

भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश ने गुरुवार को 16 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. बांग्‍लादेश ने भारत दौरे से उस खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है, जिसने पाकिस्‍तान को पटखनी दी थी.  बीते दिनों बांग्‍लादेश ने दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया था. बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. अब बांग्‍लादेश की नजर रोहित शर्मा की अगुआई की वाली टीम इंडिया पर है. 

 

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली अपनी टीम से एक खिलाड़ी को बाहर कर दिया है. शोरफुल इस्‍लाम की भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से छुट्टी हो गई है. जबकि बांग्‍लादेश ने जाकिर अली को टीम में शामिल किया है. 

 

जाकिर अली का पाकिस्‍तान में कमाल

 

शोरफुल इस्‍लाम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टेस्‍ट में कमाल किया था. इस्‍लाम ने 22 रन का योगदान देने के साथ ही कुल तीन भी लिए थे. वहीं जाकिर अली टेस्‍ट में डेब्‍यू का इंतजार कर रहे हैं. वो बांग्‍लादेश ए  की तरफ से पाकिस्‍तान दौरे पर गए थे, जहां रेड बॉल मैच में उन्‍होंने पाकिस्‍तान ए के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी.

 

टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्‍नई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्‍ट 27 सितंबर से एक अक्‍टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. इसी के साथ भारत का घरेलू सीजन भी शुरू हो जाएगा. 
 

बांग्‍लादेश स्‍क्‍वॉड: नजमुल शंटो, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जाकिर अली, तस्‍कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैमुल इस्‍लाम, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और सैयद खालिद अहमद 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत की ODI World Cup 2023 से बंपर कमाई, 11736 करोड़ का हुआ फायदा, ICC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इशान किशन की Duleep Trophy में वापसी, ऐन मौके पर इस टीम में मिली एंट्री, अपडेटेड स्‍क्‍वॉड का नहीं थे हिस्‍सा

'पिछले कुछ सालों से...', ट्रेविस हेड ने कैसे ठोकी इंग्‍लैंड के खिलाफ सबसे तेज T20I फिफ्टी, सलामी बल्‍लेबाज ने खुद किया खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट