icon

लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ फिर विराट कोहली खा गए गच्चा, स्टार्क ने जमींदोज किया भारत का टॉप ऑर्डर, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे में वानखेड़े के मैदान पर फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ा स्कोर करेंगे. टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 186 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे लेकिन पहले वनडे में वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट एक बार फिर बाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद पर आउट हो गए. विराट मिचेल स्टार्क की इनस्विंगर को पढ़ने में पूरी तरह फेल रहे और पहले पावरप्ले में ही चलते बने.

लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ फिर विराट कोहली खा गए गच्चा, स्टार्क ने जमींदोज किया भारत का टॉप ऑर्डर, video
authorSportsTak
Fri, 17 Mar 07:43 PM

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे में वानखेड़े के मैदान पर फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ा स्कोर करेंगे. टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 186 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे लेकिन पहले वनडे में वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट एक बार फिर बाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद पर आउट हो गए. विराट मिचेल स्टार्क की इनस्विंगर को पढ़ने में पूरी तरह फेल रहे और पहले पावरप्ले में ही चलते बने.

 

फिर बाएं हाथ के गेंदबाज ने किया शिकार


कोहली ने बाउंड्री के साथ पारी की शुरुआत की थी और लग रहा था कि ये बल्लेबाज कमाल दिखाएगा. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पांचवें ओवर में कोहली स्टार्क की गेंद पर पूरी तरह गच्चा खा गए. इशान किशन के बाद विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन स्टार्क ने उन्हें भी lbw कर दिया.

 

 

 

भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी क्योंकि 16 रन के कुल स्कोर पर ही टीम इंडिया ने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे और वो भी पावरप्ले में. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इसके बाद शुभमन गिल के रूप में टीम को एक और बड़ा झटका दिया.

 

पंड्या को मिली है टीम की कमान

 

रेगुलर कप्तान की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया और 188 रन पर ही पूरी टीम को आउट कर दिया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेटों पर कब्जा किया. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के 1-1 विकेट लिए.

 

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन मिचेल मार्श ने बनाए. मार्श ने 65 गेंद पर 81 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 5 छ्क्के लगाए. इसके अलावा और कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. कप्तान स्टीव स्मिथ सस्ते में 22 रन बनाकर चलते बने. वहीं जोस इंग्लिस ने भी 26 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

साले की शादी में पत्नी रितिका संग रोहित शर्मा ने खूब किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Exclusive : क्या अगला BCCI अध्यक्ष बनना चाहेंगे सचिन तेंदुलकर? इस मजेदार जवाब से जीत लिया सबका दिल

 

लोकप्रिय पोस्ट